बिना पैंटी के नोरा ने पहनी इतनी सेक्सी ड्रेस, साफ नजर आया किलर फिगर

Wednesday, Aug 01, 2018-01:08 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस नोरा फतेही हाल ही में 'वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स' में पहुंची। इस दौरान नोरा को देख सबके मुंह खुले रह गए। इस समय नोरा ने ब्लैक कलर की बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई थी।

PunjabKesari

 

 

इस ड्रेस में नोरा का जलवा देखते ही बन रहा था। नोरा ने डिजाइनर Gavin Miguel की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी है। इस आउट फिट को नोरा ने हॉट रेड लिप्स्टिक के साथ टीम-अप किया था।

 

PunjabKesari

 

खास बात ये थी कि इस ड्रेस के नीचे नोरा ने पैंटी नीं पहनी हुई थी, जिसमें उनका किलर फिगर साफ नजर आ रहा था।

 

PunjabKesari

 

इन दिनों नोरा , सलमान खान की फिल्म 'भारत' में एक लैटिनो किरदार निभाते दिखाई देंगी। मिलाप झवेरी की 'सत्यमेव जयते' में 'दिलबर' से लोकप्रिय हुईं मोरक्कन कनाडाई डांसर 'भारत' में काम के लिए एक्साइटेड हैं।

 

PunjabKesari

 

यह फिल्म अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित है। फिल्म से जुड़ने को लेकर नोरा ने कहा, "इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। यह सपना सच होने जैसा है। टीम बेहतरीन है और अली सर और सलमान सर का कॉम्बिनेशन बेजोड़ है।"

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News