PICS: रेड कार्पेट पर छाईं रकुल और नुसरत, शिवलिका के ग्लैमरस लुक का चढ़ा फैंस पर सुरूर

Wednesday, Dec 04, 2019-03:35 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत हमेशा अपने स्टनिंग लुक से फैंस को दीवाना बनाती हैं। मंगलवार रात फिल्मफेयर अवार्डस शो में रकुल का एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला, साथ ही नुसरत भरूचा और शिवालिका ओबेरॉय भी अपने गॉर्जियस लुक के कई फैंस को इम्प्रेस करती नजर आईं। तो चलिए डालते हैं एक नजर शो में पहुंची इन एक्ट्रेसेस के लुक पर...

PunjabKesari
रकुल प्रीत
अवार्ड नाइट में शामिल होने के लिए रकुल ने न्यूड कलर के प्रिंटेड आउटफिट का चुनाव किया।

PunjabKesari

ड्रेस के फ्रंटकट डीप नेक से रकुल के दिखते क्लीवेज उसकी हॉटनेस का लेवल हाई कर रहे हैं।

PunjabKesari

ड्रेस के साथ स्टाइलिश हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप एक्ट्रेस के लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।

नुसरत भरूचा
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने इन  दौरान ब्राउन और सिल्वर कलर की स्टनिंग ड्रेस पहनी हुई है।

PunjabKesari

ड्रेस के साथ न्यूड लिपस्टिक और हाई पोनी नुसरत की खूबसूरती को कम्पलीट कर रहे हैं।

PunjabKesari

लुक को टॉप में रखते हुए नुसरत कैमरे के सामने बोल्ड अंदाज में पोज दे रही हैं।


शिवालिका ओबेरॉय
यह साली आशिकी एक्ट्रेस शिवालिका ऑल ओवर सिलवर कलर की चमकीली ड्रेस में लाजवाब लग रही हैं।

PunjabKesari

डीप नेक ड्रेस के साथ सिवालिका ने बीच से पोर्शन कर बाल खुले छोडे हैं, ग्लोविंग फेस और न्यूड लिपस्टिक एक्ट्रेस की दीवानगी को और बढा रही है। 

PunjabKesari


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News