कंगना रनौत के फैंस के लिए खुशखबरी, सिनेमा लवर डे पर मात्र 99 रुपए में दिखाई जाएगी ''इमरजेंसी''

Thursday, Jan 16, 2025-02:07 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' कुछ घंटों बाद यानी 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म की रिलीज से पहले उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। कंगना की इमरजेंसी सिनेमा लवर डे, 17 जनवरी के अवसर पर 99 रूपये में दिखाई जाएगी।

दरअसल, शुक्रवार, 17 जनवरी को सिनेमा लवर डे मनाया जाएगा। इस दिन देशभर में ज्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में 99 रुपये में फिल्म दिखाया जाएगा। ऐसे में दर्शकों को कंगना की इमरजेंसी भी कम कीमत की टिकट पर देखने को मिलेगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

  
'इमरजेंसी' की कहानी साल 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

 

बता दें, फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News