252 करोड़ के ड्रग मामले में ओरी को मिला समन, एंटी नारकोटिक्स सेल में पेश होने के आदेश

Thursday, Nov 20, 2025-10:28 AM (IST)

मुंबई. 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी कानूनी पचड़े में घिर गए हैं। मुंबई पुलिस ने हाल ही में ओरी को इस मामले में समन जारी किया है और गुरुवार को उन्हें एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट के सामने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। 


ओरी के खिलाफ ये कार्रवाई उस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुई है, जिसने पूछताछ में देश-विदेश में होने वाली ड्रग्स पार्टियों और सप्लाई नेटवर्क का खुलासा किया था।
आरोपी ने दावा किया था कि वो देश-विदेश में कई हाई-प्रोफाइल पार्टियों का हिस्सा रहा है। उसने नोरा फतेही से लेकर श्रद्धा कपूर और ओरी जैसे कई चर्चित चेहरों के साथ ड्रग पार्टियों का आयोजन किया था। वो इन पार्टियों में शामिल होता था और वहां मौजूद लोगों को ड्रग्स उपलब्ध कराता था। आरोपी के इस दावे के बाद अब मुंबई पुलिस ने ओरी को समन जारी किया है।


हाल ही में एक जांच से पता चला था कि दाऊद इब्राहिम गिरोह के प्रमुख सदस्य, भगोड़े ड्रग किंगपिन सलीम डोला के करीबी सहयोगी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख द्वारा मुंबई और दुबई में रेव पार्टियों का आयोजन किया गया था।


हाल ही में एक जांच से पता चला कि दाऊद इब्राहिम गैंग के प्रमुख सदस्य, भगोड़े ड्रग किंगपिन सलीम डोला के करीबी सहयोगी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख ने मुंबई और दुबई में रेव पार्टी रखी थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने कहा कि शेख ने पार्टियों का आयोजन किया था, जिसमें कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह, ए्क्ट्रेस नोरा फतेही, ओरी, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर शामिल हुए थे।

 
कौन हैं ओरी?

ओरी ओरहान एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड सेलेब्स के दोस्त हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें फॉलो करते हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट तक भी उन्हें फॉलो करती हैं। इतना ही नहीं, बॉलीवुड हसीनाओं को ओरी संग पार्टीज करते भी देखा जाता है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News