'पैसा है तो करो..इस्लाम में मर्दों की 4 शादियों पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस की बेबाक टिप्पणी, कहा- अगर उनके पति करें तो उन्हें कोई दर्द नहीं

Friday, Mar 28, 2025-02:49 PM (IST)

मुंबई. मशहूर पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर कुछ दिनों पहले चार शादियों को लेकर बयान देकर काफी चर्चा में आए थे। उन्होंंने कहा था कि उनको अल्लाह ने चार शादियां करने की इजाजत दी हुई है, लेकिन वह करना नहीं चाहते। वो अभी अपनी पत्नी के साथ खुश है। उनके इस बयान को लेकर लोगों ने एक्टर को खूब ट्रोल किया था। वहीं,  अब हाल ही में पाकिस्तान की एक्ट्रेस हीरा सूमरो ने चार शादियों को लेकर वकालत की और कहा कि इसमें क्या दिक्कत है। दानिश के बाद अब हीरा भी अपने इस बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

PunjabKesari

हाल ही में एक पॉडकास्ट में हीरा सूमरो ने कहा कि आप चार शादियां करो और सबको अच्छे से रखो। अगर आपके पास में पैसा है कुछ चार शादियां करो इसमें क्या दिक्कत है।"

 

हीरा सूमरो ने आगे कहा कि इंसान होने के नाते आप चार शादियां तो कर सकते हैं। लेकिन क्या आपकी बॉडी 4 शादियों की जरूरत को पूरा कर पाएगी? इस दौरान होस्ट ने उनका जवाब देते हुए कहा कि "मैं तो नहीं लेकिन पाकिस्तान बात और मर्द चार शादियां कर सकते हैं।"

PunjabKesari

 

लेकिन फिर हीरा सूमरो से सवाल किया गया कि "अगर उनके पति दूसरी शादी करते हैं तो उनको दुख नहीं होगा? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे दर्द क्यों होगा, मुझे पेट में दर्द थोड़ी है। ये सब मेरे लिए सेंस नहीं करता है। अगर एक आदमी कानून के हिसाब से काम करें, वो तमीज से कर शादी कर रहा है। तमीज वाला आदमी है तो कोई दिक्कत नहीं है।"
 

हीरा सूमरो बोलीं- "वह किसी भी कारण के बिना चार शादियां कर सकते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं मानते हैं और कुछ मर्द अफेयर भी करते हैं। इससे बेहतर है कि वह हराम काम करें। 4 शादी करें। जब उनको अल्लाह ही आजमा रहा है तो आप इतना क्यों सोच रहे हैं।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News