दो शादियों के बाद भी अकेली.. पर्सनल लाइफ को लेकर एक्ट्रेस ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा-मैं एक कठपुतली बन गई थी

Wednesday, Mar 19, 2025-04:16 PM (IST)

मुंबई. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शांति कृष्णा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से खूब नाम और शोहरत कमाई। इंडस्ट्री में जहां उनकी एक अलग पहचान बनी, वहीं निजी जीवन में उन्हें कई चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दो असफल शादियों का दर्द झेलने के बाद भी, उन्होंने अपने जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश की। हाल ही में 61 वर्षीय एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। 
 
शांति कृष्णा ने पहली शादी महज 19 साल की उम्र में करी थी। यह निर्णय उन्होंने अपनी जिद में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि यह एक भावनात्मक रूप से कठिन रिश्ता था।
उन्होंने बताया, "मैं इस शादी में खुद को पूरी तरह से खो चुकी थी। यह ऐसा था जैसे मैं अपनी जिंदगी खुद नहीं जी रही, बल्कि किसी और के इशारों पर चल रही थी। मैं एक कठपुतली बन गई थी, जो सिर्फ आदेश मानती थी। शादीशुदा जिंदगी में उनका आत्मसम्मान धीरे-धीरे खत्म हो रहा था, और अंततः यह रिश्ता टूट गया।"

  PunjabKesari

पहली शादी टूटने के बाद, उन्होंने दोबारा शादी करने का फैसला किया। लेकिन दूसरी शादी भी उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। उन्होंने खुलासा किया, "इस शादी में मेरी खुद की कोई आर्थिक स्वतंत्रता नहीं थी। मेरी कोई व्यक्तिगत आमदनी नहीं थी और मैं पूरी तरह से अपने पति पर निर्भर थी। इससे मेरी खुद की पहचान धीरे-धीरे खत्म होने लगी।"

अपने रिश्ते को बचाने की तमाम कोशिशों के बावजूद, चीजें सुधर नहीं पाईं। आखिरकार, यह शादी भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई और उन्हें फिर से अलग होने का कठिन फैसला लेना पड़ा।

उन्होंने कहा, "जब मेरे पास काम नहीं होता, तो अकेलापन महसूस होता है। कई बार मुझे यह सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि क्या मेरी गलतियों की वजह से मेरी शादियां नहीं टिक पाईं? क्या मैंने कुछ गलत किया?"
 

शांति कृष्णा ने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है। वह कई हिट फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि, निजी जीवन की परेशानियों के बावजूद, उन्होंने हमेशा अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की।

वह कहती हैं, "भले ही मेरे निजी रिश्ते सफल नहीं हो पाए, लेकिन मैं अपने काम से प्यार करती हूं। अभिनय ही वह चीज है, जिसने मुझे हर कठिन समय में संभाला है।" 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News