मेकअप से पामेला एंडरसन ने की तौबा: अब ऐसी दिखने लगी हैं 57 की हसीना, अवार्ड नाइट में कुछ यूं फ्लाॅन्ट किया No Makeup Look
Wednesday, Dec 04, 2024-03:38 PM (IST)
लंदन: 'बेवॉच स्टार' और 'प्लेबॉय' की फेमस मॉडल रहीं पामेला एंडरसन इस समय अपने नो मेकअप लुक को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। पामेला 2 दिसंबर को न्यूयॉर्क शहर के सिप्रियानी वॉल स्ट्रीट में आयोजित 2024 के गोथम फिल्म अवार्ड्स में पहुंची।
अवार्ड्स नाइट के रेड कार्पेट पर पामेला एंडरसन का लुक देख हर कोई सन्न रह गया। उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया है हालांकि उनके अंदाज की अब जमकर तारीफ हो रही है।
अवॉर्ड फंक्शन के लिए एंडरसन ने बटर येलो ट्रेंड चुना और ऑस्कर डे ला रेंटा की स्ट्रैपलेस गाउन पहनी - जो उनके "लास्ट शोगर्ल" प्रमोशनल टूर के दौरान उनके पसंदीदा डिज़ाइनरों में से एक थे। कस्टम कॉलम ड्रेस में डबल-फेस सैटिन बो था और स्लिम-फिटिंग सिल्हूट बनाया गया था।
इस दौरान पामेला ने न तो मेकअप किया था और न ही जूलरी से खुद को कवर किया था। एंडरसन को 'The Last Showgirl' में अपनी भूमिका के लिए नॉमिनेशन मिला था। इसी दौरान उन्होंने बताया कि वह रियल लाइफ में अब बिना मेकअप के रहना क्यों पसंद करती हैं।
उन्होंने कहा, 'मैं करती हूं मेकअप, मेरा मतलब है कि मुझे भी कभी-कभी मेकअप करना पसंद है। इसका एक समय और जगह होती ह, मुझे लगता है कि मेरी पर्सनल लाइफ में इसकी वास्तव में कोई अहमियत नहीं।
उन्होंने सबसे पहले अपना नैचुरल लुक कैमरे के सामने तब दिखाया था जब पिछले साल 28 सितंबर 2023 को पैरिस फैशन वीक में नजर आई थीं। एंडरसन ने 4 अक्टूबर, 2024 को ज्यूरिख फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के दौरान भी सादे लुक में दिखीं।