Panchayat के ''बनराकस'' ने मुंबई में खरीदा सपनों का आशियाना, सोशल मीडिया पर शेयर की घर की चाबी
Thursday, Aug 01, 2024-01:54 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर दुर्गेश कुमार वेब सीरीज 'पंचायत' से खूब चर्चा में आए। सीरीज में उन्होंने 'बनराकस' का किरदार निभाकर लोगों का खूब दिल जीता। अब हाल ही में एक्टर ने वेब सीरीज फैंस के साथ अपनी सबसे बड़ी खुशी शेयर की है। दरअसल, एक्टर ने हाल ही में अपना एक सबसे ब़ा सपना पूरा किया है। उन्होंने मुंबई में अपना पहला घर खरीदा है, जिससे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही है।
दुर्गेश कुमार 31 जुलाई को फैंस के साथ ये खुशखबरी इंस्टाग्राम पर शेयर की। अपने पोस्ट में उन्होंने नए अपार्टमेंट की चाबी की एक झलक दिखाई और कैप्शन में लिखा- "अपना घर... मुंबई मैं धन्यवाद बाबूजी हरेकृष्ण चौधरी आशीर्वाद के लिए।'''
एक्टर के इस पोस्ट के बाद उन्हें फैंस की खूब बधाइयां मिल रही हैं।
काम की बात करें तों दुर्गेश कुमार वेब सीरीज पंचायत के अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म हाईवे में काम कर चुके हैं, लेकिन असल पहचान उन्हें 'पंचायत' से मिली। इसके अलावा वह सुल्तान, फ्रीकी अली, बहन होगी तेरी, लापता लेडीज और भक्त जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।