देश की बेटियों को पढ़ाना चाहती थीं शेफाली जरीवाला:पराग त्यागी ने पूरा किया पत्नी का अधूरा सपना, लाॅन्च किया NGO

Wednesday, Sep 03, 2025-09:46 AM (IST)

मुंबई: 'कांटा गर्ल' शेफाली जरीवाला को दुनिया से गए पूरे दो महीने हो चुके हैं लेकिन आज भी उनके चाहने वाले सच्चाई को मान नहीं पा रहे कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं। शेफाली के पति आए दिन पत्नी संग बिताए लम्हों को याद करते हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वह शेफाली का एक अधूरा सपना पूरा करने वाले हैं। इसकी शुरुआत पराग ने कर भी दी है। हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस के एनजीओ की घोषणा वाला एक वीडियो साझा किया जो ज़रूरतमंद बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करेगा और महिलाओं को सशक्त बनाएगा। अब पारस ने एनजीओ का नाम अनाउंस कर दिया। उन्होंने इसका नाम  ‘शेफाली जरीवाला राइज़ फ़ाउंडेशन’ रखा है।

PunjabKesari

 

सामने आए वीडियो में एक बुक दिखाई दे रही है जिसके ऊपर शेफाली जरीवाला लिखा है। इसके बाद बुक ओपन होती है तो एक पन्ने में लिखा है जरूरमंद बच्चों की मदद करना और एनजीओ खोलना। फिर शेफाली जरीवाला फाउंडेशन के बारे में लिखा है और इसके बाद पराग त्यागी और शेफाली की कुछ तस्वीरें दिखाई दे रही हैं और लिखा है हमेशा साथ हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pari aur Simba ke Papa (@paragtyagi)

>


वीडियो के साथ पराग ने लिखा-“बहुत जल्द आ रहा है परी का चैनल यूट्यूब पर। मेरा इंस्टाग्राम और यूट्यूब पूरी तरह से उसे और उसके फाउंडेशन #shefalijariwalarisefoundation को समर्पित है। इनसे होने वाला हर प्रमोशन और कमाई मेरी परी के फाउंडेशन को जाएगी। हम आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से बेहद अभिभूत हैं। बस हमें ऐसे ही प्यार देते रहिए ताकि हम उसका सपना मिलकर पूरा कर सकें। आप सभी को हम तीनों—मैं, परी और सिम्बा—का ढेर सारा प्यार ❤। शुक्रिया @harshthefilmmaker इतने खूबसूरत वीडियो के लिए.. लिंक हमारे इंस्टा बायो में है। #shefalijariwala”

PunjabKesari

बता दें बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के निधन से सभी सदमे में हैं। शुरुआती पोस्टमार्टम जांच में ये बात सामने आई थी एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News