''एक महीना हो गया यार...सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हुईं पवित्रा,बोलीं-''शहनाज की फिल्म आ रही है तू होता तो कितना सेलिब्रेट करता''

Sunday, Oct 03, 2021-08:28 AM (IST)

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 13' के विजेता और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने  अचानक निधन ने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया था। 2 अक्टूबर को सिद्धार्थ को इस दुनिया को छोड़े हुए एक महीना हो गया है। एक महीने की पुण्यतिथि पर दिवंगत एक्टर के फैंस और करीबियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। ऐसे में सिद्धार्थ की दोस्त पवित्रा पुनिया ने भी उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा।

PunjabKesari

पवित्रा ने इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ की एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा-'तू ठीक है न वहां एक महीना हो गया याद करते हैं सब तुझे। तेरा जिक्र होता है तो लगता है कि तू हमारे बीच में ही है।'

PunjabKesari

इसके अलावा पवित्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी दोस्त शहनाज का भी जिक्र किया और लिखा-'शहनाज की फिल्म आ रही है 'होंसला रख'। तू होता तो कितना सेलिब्रेट करता। वो बच्ची भी होंसला रखे हुए हैं। हम आपको याद करते हैं। #SidharthShukla'

PunjabKesari

सिद्धार्थ के निधन के बाद पवित्रा पुनिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मैं बस किसी के फोन करने और मुझे बताने के लिए इंतजार कर रही हूं कि वो सांस ले रहा है कि एक चमत्कार हुआ है। मैंने सिद्धार्थ के साथ इस इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था। हमारे पास बहुत सारी यादें हैं।'

PunjabKesari

पवित्रा ने आगे कहा- 'मैं कल्पना नहीं कर सकती कि उनका परिवार अभी कैसा महसूस कर रहा होगा। मुझे पता है कि अभी उनके परिवार के किसी सदस्य से बात करना संभव नहीं होगा लेकिन मैं जल्द ही एजाज के साथ उनके घर जाने की योजना बना रही हूं।मुझे नहीं लगता कि मैं आज इन सबका सामना कर पाऊंगी क्योंकि मेरा दिमाग मानने को तैयार नहीं है उसके साथ ऐसा कुछ हुआ है।'

PunjabKesari

बाॅलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का वीरवार ( 2 सितंबर) को हार्ट अटैक की वजह से  निधन हो गया। सिद्धार्थ ने 40 की उम्र में अंतिम सांस ली। इस खबर से उनके परिवार और दोस्तों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सिद्धार्थ के यूं चले जाने से शहनाज गिल की हालत भी बहुत खराब है। 3 सितंबर को सिद्धार्थ को ओशीवारा शमशान घाट में अंतिम विदाई दी गई।  


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News