ग्रेजुएट हुईं Pawan Kalyan की पत्नी अन्ना लेजनेवा, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से हासिल की मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री
Monday, Jul 22, 2024-05:41 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार और राजनेता पवन कल्याण ने बीते दिनों आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी, जिसके बाद वह खूब सुर्खियों में आए थे। वहीं, अब जीत के बाद पवन एक बार फिर खबरों में हैं। इस बार वह चुनाव या किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि बीवी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। जी हां, पवन कल्याण की विदेशी पत्नी अन्ना लेजनेवा (Anna Lezhneva) ने हाल ही में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है, जिसके लिए उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं।
पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है। सोशल मीडिया पर उनकी कॉन्वोकेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें डिग्री लेने के लिए कॉलेज के मंच पर बुलाया जाता है। इस दौरान अन्ना बेहद खुश और स्माइल करती नजर आती हैं।
इस गर्व के क्षण के दौरान एक्टर भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे। अन्ना के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । फोटो में वह अपना प्रमाणपत्र दिखाती नजर आ रही हैं।Reason Why @PawanKalyan Went Singapore ❤️
— .... (@ItzRCCult) July 20, 2024
Anna Konidela Gaaru - Master Of Arts 🎓👩🎓 pic.twitter.com/sMGKjns2ad
बता दें, पवन कल्याण ने साल 2013 में रूस की मॉडल अन्ना लेझनेवा से शादी की थी और इसके बाद कपल ने बेटे का स्वागत किया। इससे पहले एक्टर ने 2009 में रेनू देसाई से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था।