नेहा मेहता इवेंट में कुछ ऐसे पहुंची, देखे तस्वीरें

Thursday, Mar 21, 2019-05:49 PM (IST)

मुंबई. बुधवार को इंडियन टेली अवॉर्ड में जब मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजली भाभी उर्फ नेहा मेहता (Neha Mehta) पहुंची तो लोग उन्हें देखते ही रह गए। अमूमन शो में सलवार-सूट में नजर आने वाली अंजली भाभी काफी ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दी। आइए, जानते हैं अंजली की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें...

PunjabKesari, नेहा मेहता  इमेज, Neha Mehta Image

अंजली उर्फ नेहा मेहता गुजरात से ताल्लुक रखती हैं। नेहा के घर में पहले से ही फिल्मी माहौल था। इसलिए नेहा भी एक्टिंग की दुनिया में ही करियर बनाना चाहती थीं। 

PunjabKesari,नेहा मेहता फोटो , Neha Mehta photo

नेहा ने वडोदरा से संगीत में पोस्ट ग्रैजुएशन और इसके बाद अहमदाबाद से डायरेक्शन का कोर्स किया। इन दिनों नेहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अंजलि तारक मेहता का किरदार निभा रही हैं। नेहा धारावाहिक 'वाह वाह क्या बात है में' प्रस्तोता भी बनी।   

PunjabKesari, नेहा मेहता इमेज गैलरी  , Neha Mehta Image gallery


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News