''इस तरह की घटनाओं बाद अंदर डर बैठ जाता है'', पूनम पांडे ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर जताई चिंता
Saturday, Jan 18, 2025-12:30 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर पर एक हमलावर ने उन पर चाकू मार कर हमला कर दिया था, जिसके बाद कई सेलेब्रिटी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। इस हमले के बाद अब अभिनेत्री पूनम पांडे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि इस तरह की घटनाएं लोगों को, खासकर अभिनेता और अभिनेत्री को, डराती हैं।
पूनम पांडे शुक्रवार रात मुंबई में एक इवेंट में नजर आईं, जहां उन्होंने पापराजी से बात की। इस दौरान उन्होंने एक हालिया घटना के बारे में बताया जब एक फैन उनके बिल्डिंग के बाहर कई घंटों तक उनका इंतजार कर रहा था, ताकि वो उनके साथ एक फोटो खिंचवा सके। पूनम ने कहा, 'सैफ अली खान के साथ हुई घटना के बाद मैं डर गई थी, लेकिन फिर मैंने सोचा कि ठीक है, मैं फोटो खींच लूंगी, लेकिन कृपया सुरक्षा के साथ आना। ऐसे घटनाओं के बाद सभी के अंदर डर बैठ जाता है।'
सुरक्षा को लेकर पूनम ने और भी बताया, 'मेरे घर पर मेरा पिट बुल कुत्ता है, तो उसे देखकर कोई आता ही नहीं है। तो मेरी सुरक्षा खुद-ब-खुद हो जाती है।'
इवेंट में पूनम ने एक बोल्ड काले रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसका डिप गला और स्लीवलेस डिजाइन थी।
सैफ अली खान पर हुआ हमला
बता दें कि सैफ अली खान पर एक हमलावर ने गुरुवार सुबह उनके मुंबई स्थित घर में घुसकर हमला किया था। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं, जिनमें एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास और दूसरी गले पर थी। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। हालांकि, अब वे खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं।
करीना कपूर का इन्स्टाग्राम पोस्ट
सैफ की पत्नी करीना कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'हमारे परिवार के लिए यह बहुत कठिन दिन रहा है, और हम अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हुआ। मैं मीडिया और पापराजी से निवेदन करती हूं कि वे ज्यादा कयास न लगाएं और अधिक रिपोर्टिंग न करें।'
सैफ की तेजी से स्वस्थ होने की कामना
सैफ अली खान के जल्दी ठीक होने की कामना कई अभिनेता-अभिनेत्रियों ने की। परिणीति चोपड़ा, रवीना टंडन, कुणाल कोहली, पूजा भट्ट, इम्तियाज अली, नील नितिन मुकेश और चिरंजीवी जैसे कई सेलेब्रिटी ने सैफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।