Wedding ceremony: प्राची तेहलान के हाथों में लगी दुल्हे के नाम की मेहंदी, फैमिली के साथ जमकर नाची एक्ट्रेस

Friday, Aug 07, 2020-12:07 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस प्राची तेहलान आज बिजनेस मैन रोहित सरोहा के साथ सात फेरे लेने जा रही है। एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर काफी खुश हैं। शादी से पहले एक्ट्रेस ने खुद कंफर्म कर दिया था कि वो बहुत जल्द दिल्ली के बिजनेस मैन के साथ शादी करने जा रही है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें बीते दिन एक्ट्रेस की मेंहदी सेरेमनी थी, जिसकी एक्ट्रेस ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं।

PunjabKesari

इस सेरेमनी में एक्ट्रेस ने ग्री कलर के गाउन में नजर आईं। वहीं रोहित भी उनके साथ हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे व्हाइट कुर्ता पजामा और सिर पर पगड़ी पहने नजर आए।

PunjabKesari


कपल की इन तस्वीरों को फैंस तेजी से लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

PunjabKesari


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस अपनी शादी में को जमकर सेलिब्रेट कर रही है। वो अपनी फैमिली के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही है।

PunjabKesari


बता दें एक्ट्रेस के घर राखी वाले दिन यानि 3 तारीफ को ही शादी की रस्में शुरू हो चुकी थी। तब से एक्ट्रेस हर मूमेंट की तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को अपडेट दे रही है।


View this post on Instagram

Nani is a perfect dancer ❤️🥰🥰🥰 #bridetobe #prachitehlanwedsrohitsaroha #mehendiday #lockdownwedding #limitedguests #familylove #iamgettingmarried Styling : @rishuguptaa Outfit : @drapestory.ds Jewelry : @shillpapuriidesignerjewellery Makeup: #DilshadAhmadKhan Hair: @hairstylist.arvindsharma Photography: @divinemantra

A post shared by PRACHI TEHLAN (@prachitehlan) on

शादी के बारे में बात करते हुए प्राची ने बीते दिनो बताया था कि कोरोना पेंडेमिक के चलते शादी में ज्यादा लोग इक्ट्ठे नहीं हो पाएंगे। शादी में छोटा सा फंक्शन होगा, जिसमें सिर्फ 50 लोग ही शामिल होंगे। 

PunjabKesari
  

  
 


Edited By

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News