VIDEO: टीवी की इस ऑनस्क्रीन बहू का एनर्जेटिक शिव तांडव देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे
Monday, Jun 05, 2023-04:10 PM (IST)
मुंबई। टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम प्रणाली राठौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस का ये रूप देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रणाली शिव तांडव करती नजर आ रही हैं। जिसे देखने के बाद फैंस के मुंह से उनके लिए सिर्फ तारीफ ही तारीफ निकल रही है।
इस बार टीवी की अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर शिव तांडव करते हुए एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें काफी एनर्जेटिक शिव तांडव करते देखा जा सकता है। प्रणाली ने ऐसा डांस किया है कि उसे देख रोंगटे खड़े हो सकते हैं। यह शूटिंग के बीच का वीडियो है। एक्ट्रेस के चेहरे पर कई बार पानी के छींटे फेके गए, जिस कारण उन्हें बीच-बीच में रुकना पड़ा। मगर उनकी एनर्जी इतनी गजब की है कि फैंस ने उनकी भर-भरकर तारीफ की है।
प्रणाली राठौड़ का ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को लाखों में लाइक्स मिले हैं।