विद्युत जामवाल ने चेहरे पर डाली पिघली हुई मोम, खतरनाक स्टंट देख फैंस के खड़े हो गए रोंगटे

Wednesday, Dec 24, 2025-12:34 PM (IST)

मुंबई. एक्टर विद्युत जामवाल हमेशा अपने एक्शन्स और स्टंटबाजी से फैंस को हैरान करते हैं। वहीं, हाल ही में एक बार फिर एक्टर अपने अनोखे और साहसी अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने चेहरे पर पिघला हुआ मोम डालते  नजर आए, जिसके बाद यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है।

मंच पर दिखा योद्धा वाला अंदाज

वीडियो में विद्युत एक स्टेज पर पारंपरिक मार्शल आर्ट्स लुक में दिखाई देते हैं। उन्होंने हरे रंग की शर्ट, सफेद धोती-स्टाइल पैंट और सिर पर काले कपड़े की पट्टी बांध रखी है। वह जमीन पर बैठकर ड्रम की तेज बीट्स पर लयबद्ध तरीके से थिरकते नजर आते हैं। उनके आसपास खड़े लोग इस पूरे सीन को एक रिचुअल या प्राचीन योद्धा अभ्यास जैसा बना देते हैं। कुछ ही पलों में विद्युत दो जलती हुई मोमबत्तियां उठाते हैं और बिना किसी हिचक के उनका पिघला हुआ मोम अपने चेहरे पर गिरा लेते हैं। हैरानी की बात यह है कि इसके बाद भी वह बिना रुके डांस करते रहते हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इसी दौरान वीडियो में आंखों पर पट्टी बांधे एक लड़की उनकी ओर बढ़ती दिखाई देती है, जिससे पूरा दृश्य और भी रहस्यमय और प्रभावशाली लगने लगता है। 
वीडियो शेयर करते हुए विद्युत ने कैप्शन में लिखा कि वह प्राचीन कलारीपयट्टू और योग परंपरा को सम्मान दे रहे हैं, जो इंसान को अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने की ताकत देती है। उन्होंने इसे योद्धा भावना का प्रतीक बताया। पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।  

हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत

काम की बात करें तो विद्युत जामवाल जल्द ही हॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। वह पैरामाउंट पिक्चर्स की लाइव-एक्शन फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ के रीबूट में नजर आएंगे, जो 16 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में वह धल्सिम के किरदार में दिखेंगे, जो योग और आग की शक्तियों से जुड़ा एक योद्धा है। इससे पहले विद्युत तमिल एक्शन-थ्रिलर ‘मदरासी’ में नजर आए थे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News