बिहार की इस मॉडल की हॉट तस्वीरें ढा रही है कहर, रह चुकी है रियालिटी शो की विनर
Friday, Nov 03, 2017-04:23 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रैस प्रणीति राय मॉडलिंग की दुनिया में बहुत पॉपुलर हैं।
प्रणीति कई हॉट फोटोशूट भी करवा चुकी हैं। वह हाल ही में एमटीवी के शो India's Next Top Model से काफी लाइम लाइट में रहीं।
इतना ही नहीं बतौर मॉडल के तौर पर प्रणीति ‘मिस इंडिया 2015’ की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। प्रणीति राय प्रकाश बिहार की रहने वाली हैं।
बता दें कि प्रणिती राय 2016 में एमटीवी के शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ सीजन 2 की विनर भी रह चुकी हैं।
प्रणीति का इंस्टाग्राम एकाउंट वैरिफाइड किया हुआ है।