प्रशांत भूषण ने वीडियो शेयर कर कंगना की काबिलियत का उड़ाया मजाक तो एक्ट्रेस बोलीं- मैं डींगे नहीं मार रही, अच्छी राइड कर सकती हूं
Wednesday, Feb 10, 2021-10:48 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्मों में अपने धाकड़ किरदार के अलावा अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया की दुनिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और एक से बढ़कर एक पोस्ट के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। वहीं अब कंगना अपने उस ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने मशहूर वकील प्रशांत भूषण के वार पर पलटवार किया है।
दरअसल, प्रशांत भूषण ने फिल्म 'मणिकर्णिका' के शूटिंग सेट से कंगना का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो युद्ध के दौरान नकली घोड़े पर बैठी नजर आ रही हैं। जो वीडियो प्रशांत ने शेयर किया है, उसमें बैकग्राउंड में मशहूर गाना 'लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा' सुनाई दे रहा है जो कि एडिटेड है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'झांसी की रानी!'
साथ ही बता दें इस वीडियो को लेकर कंगना कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। वहीं अब प्रशांत भूषण द्वारा इसे शेयर कर मजाक बनाने पर कंगना भड़क गईं और अब इस पर पलटवार करते हुए उन्हें जबरदस्त जवाब दिया। कंगना ने भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह असल में असली घोड़े पर बैठ राइड करती नजर आ रही हैं। इसके बैकग्राउंड में फिल्म 'दंगल' का सॉन्ग 'ऐसी धाकड़ है' सुनाई दे रहा है।Jhansa ki Rani! pic.twitter.com/64VZ7M94Ce
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) February 9, 2021
इसे शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, ''यह सच है कि एक्शन सीक्वंसेस फिल्माए जाने में कई ट्रिक्स इस्तेमाल की जाती हैं, लेकिन अगर आप यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं लक्ष्मी बाई का किरदार निभाते हुए हॉर्स राइडिंग नहीं कर सकती जो कि बेहतरीन घुड़सवारी करती थीं, तो मैं यह स्वीकार नहीं करूंगी। देखिए, अब आप कहेंगे कि मैं डींगे मार रही हूं जबकि सच यह है कि मैं काफी अच्छी राइड कर सकती हूं।''It’s true many tricks are used for filming action sequences but if you are implying I couldn’t ride a horse while playing legendary Laxmi Bai who was a great horse rider no I won’t accept that, watch, now you will say I am again bragging as a matter of fact I ride pretty well 🙂 pic.twitter.com/r7Ewn18Hgd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 9, 2021
बता दें, बीते दिन कंगना ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन वाली तस्वीरें शेयर कर खुद को ग्लोब की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस बताया था और लिखा था ‘मैं बहस के लिए तैयार हूं.. अगर कोई मुझे इस ग्रह पर मेरी तुलना में किसी अन्य एक्ट्रेस को ज्यादा रेंज और बेहतरीन क्राफट दिखा सकता है तो मैं अपने घमंड को छोड़ने का वादा करती हूं, तब तक मैं निश्चित रूप से गर्व का सुख ले सकती हूं’। इस ट्वीट के बाद कंगना बुरी तरह ट्रोल हो गईं और ट्रोलर्स ने उन पर जमकर निशाने भी साधे।
वर्क फ्रंट पर कंगना जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी फिल्मों भी हैं।