''आंखें बंद तो मां दिख रही और आंखें खोलूं तो तेरी मुस्कान..राखी पर अक्षय ने बहन पर लुटाया प्यार, शेयर की सेलिब्रेशन की झलक
Sunday, Aug 10, 2025-11:35 AM (IST)

मुंबई. 9 अगस्त को पूरे देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गाया। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक इस खास सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते नजर आए। वहीं, एक्टर अक्षय कुमार ने भी राखी सेलिब्रेशन की झलक अपने फैंस के साथ शेयर की और अपनी बहन के लिए खास नोट लिखा। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अक्षय ने शेयर किया पोस्ट
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी बहन अलका से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं। पोस्ट में अलका, अक्षय की आरती उतार रही हैं और अक्षय आंख बंद किए हुए बैठे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- आंखें बंद हैं, तो मां दिख रही है और आंखें खोल कर तेरी मुस्कान। लव यू अलका, हैप्पी राखी।
अक्षय के इस पोस्ट पर अब फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें एक्टर का कैप्शन भी खूब पसंद आ रहा है।
अपकमिंग मूवीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही 'भूत बंगला' में नजर आएंगे। इसमें वामिका गब्बी और परेश रावल भी हैं। इसके अलावा एक्टर के पास सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू द जंगल' 'जॉली एलएलबी 3', 'हैवान' और मराठी मूवी 'वेदात मराठे वीर दौड़ले सात' भी है।