कोख में बच्चा लेकर देवोलीना ने पति संग मनाई दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी, छोटी सी ड्रेस में यूं फ्लॉन्ट किया बड़ा सा बेबी बंप
Sunday, Dec 15, 2024-05:47 PM (IST)
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। इसी बीच मॉम-टूब-बी देवोलीना ने अपने पति शहनवाज शेख के साथ शादी की दूसरी सालगिरह मनाई और जमकर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। इस खास मौके की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दूसरी वेडिंग एनिवर्सिरी की तस्वीरें शेयर कीं है, जिसमें वह अपने घर पर पति शाहनवाज और दोस्तों संग सेलिब्रेशन करती नजर आ रही हैं। इस मौके पर देवोलीना ने छोटी सी ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी और अपना बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति शहनवाज और अपने पेट डॉग के साथ पोज देती नजर आईं। साथ ही कपल ने कई सारे केक भी काटे। इन तस्वीरों में देवोलीना के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही है।
39 साल की देवोलीना के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
काम की बात करें तो देवोलीना ने 'साथ निभाना साथिया' सीरियल में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई। इसके बाद वह 'बिग बॉस' के सीजन 13, 14 और 15 में भी नजर आईं।
देवोलीना ने 14 दिसंबर 2022 को अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की थी। 15 अगस्त 2024 को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और अब जल्द ही कपल दो से तीन होने वाला है।