ढेर सारे गुब्बारे और प्यार..गिले-शिकवे भूल युविका-प्रिंस ने मनाया एकलीन का 2 मंथ बर्थडे! कपल की बिटिया रानी के साथ तस्वीरें वायरल

Friday, Dec 20, 2024-02:40 PM (IST)

मुंबई: टीवी की दुनिया के प्यारे कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए साल 2024 बेहद ही खास रहा। कपल ने 19 अक्टूबर, 2024 को प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। बेटी के जन्म के बाद से ही दोनों के बीच खटपट की खबरें सामने आईं। खैर अब कपल की बिटिया का दो महीने की हो गई है। ऐसे में सब गिले शिकवे भूल कपल ने एक साथ बेटी एकलीन का बर्थडे मनाया। हालांकि दोनों ने एक-साथ पोज नहीं दिया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिन्हें अब बेहद पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने अपने घर को गुब्बारों से सजाया और अपनी बेटी एकलीन के साथ प्यारी तस्वीरें क्लिक कीं।

PunjabKesari

सभी स्माइली गुब्बारों के पास खड़ी युविका अपनी बेटी को देखती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए युविका ने कैप्शन दिया, "19 तारीख यादगार रहेगी।"

PunjabKesari

20 दिसंबर की सुबह प्रिंस नरूला ने भी अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा,-"मेरी प्यारी इकलीं को 2 महीने की बधाई। पापा तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।"

PunjabKesari


प्रिंस और युविका को रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 के दौरान प्यार हो गया था। कई उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद, दोनों को आखिरकार एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। जोड़े ने अक्टूबर 2018 में शादी कर ली। 25 जून को कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर की घोषणा की।अगस्त 2024 में बेबी शॉवर की मेजबानी की। अक्टूबर 2024 में युविका ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News