अनंत-राधिका की शादी के लिए इंडिया पहुंचे प्रियंका-निक, पति संग एयरपोर्ट पर ''देसी गर्ल'' ने दोनों हाथ जोड़ दिए पोज
Thursday, Jul 11, 2024-06:57 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग धूमधाम से हो रही है। कपल की शादी में देश-विदेश से मेहमान आने वाले हैं। इसी बीच देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने पति संग अनंत अंबानी की शादी अटैंड करने के लिए विदेश से इंडिया पहुंच गई हैं। हाल ही में एयरपोर्ट से उनकी निक जोनस संग तस्वीरें सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा ने इंडिया पहुंचते ही सबसे पहले पैपराजी को दोनों हाथ जोड़ नमस्ते बुलाई और अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया।
इस दौरान वह लूज आउटफिट और चेहरे पर काला चश्मा लगाए कैजुअल लुक में नजर आईं और उनके पति निक जोनस प्रिंटेड आउटफिट में दिखे।
इंडिया पहुंचते ही कपल ने एयरपोर्ट पर पैपराजी के लिए कई पोज दिए और अपनी केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लिया। फैंस निकयांका की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि, शूटिंग के बीच से कुछ वक्त निकालकर वह अनंत-राधिका की शादी अटैंड करने के लिए इंडिया आई हैं।