कटोरी कटिंग हेयरस्टाइल...9 साल की उम्र ऐसी दिखती थीं Priyanka Chopra, तस्वीर शेयर कर बोलीं-ट्रोल मत करना
Tuesday, Oct 01, 2024-10:42 AM (IST)

मुंबई: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करती हैं। अब उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो तबकी है, जब वो 9 साल की थीं। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रही प्रियंका बेहद ही मासूम दिख रही है। बॉय कट हेयरस्टाइल वाली प्रियंका के चेहरे पर कोई मुस्कान नहीं है, लेकिन आज दुनिया इसकी एक हंसी की कायल है। इस तस्वीर के साथ पीसी ने फैंस को एक चेतावनी भी दी।
Priyanka Chopra ने कैप्शन में लिखा- 'चेतावनी: अपने 9 साल की उम्र को ट्रोल मत करना। ये सोचना बहुत अजीब है कि 'जवानी' और 'सजना-संवरना' लड़की के लिए क्या कर सकता है।'
अपनी बात जारी रखते हुए प्रियंका ने आगे लिखा-'बाईं तरफ मैं अजीब टीन एरा में हूं, जब मैंने 'बॉय कट' हेयरस्टाइल बनाया था, ताकि स्कूल में ये भद्दा ना हो (थैंक्यू मां)। और दाईं तरफ मैं 17 साल की हूं, जिसने साल 2000 में मिस इंडिया जीता था। हेयर स्टाइल, मेकअप और कपड़ों की चमक में डूबी हुई हूं। दोनों तस्वीरें एक दशक से भी कम समय के दरमियान पर ली गई हैं।'
वो आगे लिखती हैं-'जैसा कि ब्रिटनी स्पीयर्स ने बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा (गाना) है.. मैं लड़की नहीं हूं, अब तक औरत भी नहीं हूं...। इंडस्ट्री की बड़ी दुनिया में एंट्री करते समय मुझे बिल्कुल ऐसा ही महसूस हुआ था। लगभग 25 साल बाद.. अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रही हूं।' वो कहती हैं कि अपने छोटे से खुद के बारे में सोचें और उसने आपके लिए कितना कुछ किया है। खुद से प्यार करो, आज तुम जिस मुकाम पर हो, वहां पहुंचने के लिए तुम्हें बहुत कुछ सहना पड़ा है।'