Officially Engaged: पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा का हुआ रोका, एक-दूजे की बाहों में यूं रिंग फ्लाॅन्ट करता दिखा कपल
Tuesday, Jan 30, 2024-01:04 PM (IST)

मुंबई:कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट बी-टाउन के प्यारे कपल्स में से एक हैं। पुलकित सम्राट काफी समय से कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं। प्रशंसक उनकी केमिस्ट्री को पसंद करते हैं। खैर, जब से उन्होंने अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाया है तब से प्रशंसकों के मन में लवबर्ड्स से हमेशा एक ही सवाल रहता है और वह है उनकी शादी के बारे में।
वहीं अब खबर आ रही हैं कि कपल ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा लिया है। कपल ने हाल ही में सगाई कर अपने रिश्ते को नया नाम दिया। जी हां, आपने ठीक सुना। पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने परिवार बीच रोका सेरेमनी की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सामने आईं तस्वीरों में वायरल फोटोज में कृति और पुलकित ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और दोनों की फिंगर में रिंग हैं।
लुक की बात करें तो कृति ने ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं। पुलकित के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर का प्रिंटिड कुर्ता पहना हुआ है। ये फोटोज उनके किसी फ्रेंड्स ने शेयर की हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो पुलकित हाला ही में रिलीज हुई फुकरे 3 में नजर आए थे। वहीं कृति जल्द ही रिस्की रोमियो में नजर आएंगी।