'पुत्त जट्टां दे' फेम पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर का निधन, 69 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

Thursday, Nov 17, 2022-04:58 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सिंगर नछत्तर गिल की पत्नी के निधन के बाद अब पंजाबी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस दलजीत कौर का निधन हो गया है। एक्ट्रेस का गुरुवार सुबह कस्बा परम्हार बाजार में देहांत हो गया। दलजीत कौर के निधन से पॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है।

PunjabKesari


दलजीत कौर 69 साल की थीं। वह लंबे समय से काफी बीमार चल रही थीं और आज वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं।


PunjabKesari

 

बता दें दलजीत कौर पंजाबी फिल्मों के अलावा हिंदी मूवीज में भी नजर आ चुकी थीं। एक्ट्रेस ने 10 से ज्यादा हिंदी और 70 पंजाबी फिल्मों में काम किया था। उनकी पहली फिल्म दाज 1976 में रिलीज हुई थी। पुट जट्टां दे, मारामन गुल है, की बनू दुनिया दा, सरपंच और पटोला जैसी फिल्में पंजाबी फिल्मों में वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं। हालांकि, एक सड़क दुर्घटना में पति हरमिंदर सिंह देओल की मौत के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। वह आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'सिंह बनाम कौर' में गिप्पी ग्रेवाल की मां की भूमिका में नजर आई थीं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News