राघव जुयाल ने की आशिष चंचलानी की अपकमिंग डायरेक्टोरियल सीरीज ‘एकाकी’ की तारीफ

Thursday, Oct 09, 2025-04:35 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आशिष चंचलानी ने देश के सबसे बड़े और प्रभावशाली डिजिटल स्टार्स में अपना नाम मज़बूती से दर्ज कर लिया है। यूट्यूब से डिजिटल पावरहाउस बनने तक उनकी यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है। अब वह अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘एकाकी’ के साथ फिल्मनिर्माण की दुनिया में कदम रख रहे हैं। यह सीरीज़ आशिष की दूरदर्शी कहानी कहने की क्षमता को दर्शाती है और इस साल रिलीज़ होने जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

हाल ही में राघव जुयाल, जो पहले एक डांसर और एंकर के रूप में जाने जाते थे और अब ‘किल’ तथा ‘द बा*ड्स ऑफ बॉलीवुड’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा के लिए सराहे जा रहे हैं, उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर यूट्यूब पर फिल्ममेकिंग के सीखने की प्रक्रिया पर बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने खासतौर पर आशिष के प्रयासों की तारीफ़ की और बताया कि यह प्रतिभाशाली कलाकार न केवल यूट्यूब पर एक सीरीज़ को कॉन्सेप्चुअलाइज़ कर रहा है बल्कि उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम भी दे रहा है।

आशिष की तारीफ़ करते हुए राघव ने कहा, “आशिष ने यूट्यूब पर पूरी एक फिल्म (सीरीज़) बनाई है, एक हॉरर कॉमेडी। उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है और बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने मुझे दिखाया था और उन्होंने वाकई बहुत अच्छा काम किया है।” आगे रणवीर अल्लाहबादिया ने भी आशिष चंचलानी की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह बेहद टैलेंटेड हैं और अपनी विज़न और डेडिकेशन के साथ भविष्य में एक लेजेंडरी डायरेक्टर बनेंगे।

‘एकाकी’, एक हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज़, ने हाल ही में तब सुर्खियाँ बटोरीं जब आशिष चंचलानी ने इसका प्रभावशाली पोस्टर साझा किया, जो सस्पेंस और डार्क ह्यूमर से भरी एक रोमांचक कहानी की झलक देता है। इस प्रोजेक्ट की सबसे ख़ास बात यह है कि आशिष इसमें कई भूमिकाएँ निभा रहे हैं — वह सिर्फ डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर, राइटर और एक्टर भी हैं।

ACV Studios के यूट्यूब चैनल पर एक्सक्लूसिवली रिलीज़ होने जा रही ‘एकाकी’ आशिष के लिए लॉन्ग-फॉर्मेट स्टोरीटेलिंग में एक साहसिक कदम है। इस साल रिलीज़ के लिए तय इस सीरीज़ ने पहले ही फैन्स में उत्साह पैदा कर दिया है, जो आशिष को उनकी क्रिएटिव सीमाओं को तोड़ते और एक परफॉर्मर तथा स्टोरीटेलर दोनों रूपों में आगे बढ़ते देखने के लिए बेताब हैं।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News