38 वर्षीय दोस्त के निधन से टूटे राहुल वैद्य, दुख जाहिर कर लिखा- ''यह जाने की कोई उम्र नहीं..बहुत गलत बात भाई''

Thursday, Oct 20, 2022-12:51 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. ‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य इस वक्त बेहद तकलीफ में हैं। सिंगर के दोस्त सनी का हाल ही में निधन हो गया है, जिससे राहुल बेहद टूट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दोस्त को खोने का दर्द बयां किया है। सिंगर के इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RAHUL VAIDYA RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)

दोस्त संग कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ''चकनाचूर और सुन्न.. तेरी याद ज़िंदगी भर कितनी आएगी नानू! मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन! आरआईपी मेरे भाई.. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे तुम्हारे लिए आरआईपी लिखनी पड़ेगी... 38 जाने की कोई उम्र नहीं है भाई... बहुत गलत बात भाई!''
राहुल के इस पोस्ट पर फैंस और उनके दोस्त भी कमेंट कर उनको सांत्वना दे रहे हैं।

 

PunjabKesari


वर्कफ्रंट की बात करें तो राहुल वैद्य को आखिरी बार रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया था। वहीं राहुल की आखिरी म्यूजिक वीडियो नॉटी बालम था, जिसे लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News