मेरी दुनिया...बेटी नव्या संग दिशा-राहुल ने बिताए प्यार भरे पल, दिल जीत लेंगी वैद्य फैमिली की ये खूबसूरत तस्वीरें
Monday, Feb 19, 2024-01:28 PM (IST)
मुंबई: मां-बाप बनना जीवन के सबसे खूबसूरत और सुखुद अनुभवों में से एक है।हालांकि जिम्मेदारी बढ़ने का एहसास भी करवाता है। वहीं टीवी के प्यारे कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार भी इस समय इसी दौर से गुजर रहे हैं। कपल ने बीते साल एक प्यारी सी बेटी का वेलकेम किया जिसका नाम उन्होंने नव्या वैद्य रखा।
घर में नन्हीं परी के आने के बाद से ही कपल की सारी दुनिया उनके इर्द गिर्द बस गई है। हाल ही में दिशा ने अपनी नन्हीं लाडली और पति राहुल के साथ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। पहली तस्वीर में दिशा अपनी लाडली को बाहों मेैं लिए नजर आ रही हैं। वहीं राहुल उनके पास खड़े हैं।
दूसरी तस्वीर में जहां राहुल नन्हीं नव्या के माथे को चूम रहे हैं। वहीं दिशा राहुल के माथे को चूम रही है। एक तस्वीर में दिशा नव्या के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ दिशा ने लिखा-'मेरी दुनिया'। फैंस दिशा राहुल की नव्या संग इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
राहुल वैद्य ने 16 जुलाई, 2021 को दिशा परमार संग शादी रचाई थी। कपल 20 सितंबर 2023 को एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं।