चल नीचे उतर... कैब ड्राइवर की गाली-गलौज और धमकी सुन ठनका रजत दलाल का माथा, बोले-तेरी g**** में पैसा...
Wednesday, Apr 02, 2025-11:31 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 18' फेम रजत दलाल का विवादों से गहरा नाता है। बीते दिनों ही उनकी आसिम रियाज से हाथापाई हुई थी। वहीं अब यूट्यूबर और फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सरेराह एक कैब ड्राइवर के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रजत दलाल कैब ड्राइवर को धमकी और गालियां देते नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं पूरा मामला..
दरअसल, रजत दलाल को देरी हो रही थी। उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी तो उन्होंने कैब ड्राइवर से स्पीड में कैब चलाने को कहा। एक वेब पोर्टल की न्यूज के मुताबिक टैक्सी ड्राइवर कथित तौर पर फोन पर बात कर रहा था। वह रजत के बार-बार स्पीड बढ़ाने की बात से चिढ़ गया। उसने रजत को गालियां देनी शुरू कर दीं और कैब से उतर जाने को कहा।
वीडियो के मुताबिक, रजत दलाल ने कैब ड्राइवर से पूछा कि वह उन्हें गालियां क्यों दे रहा है। लेकिन ड्राइवर ने गुजराती में गालियां देनी जारी रखीं और रजत को धमकी भी दी। यही नहीं, वह रजत दलाल से पेमेंट मांगता रहा। जब रजत कैब से अपना सामान उतारने लगे, तो उसने फिर उनसे दोबारा पैसे मांगे। इस पर रजत दलाल को गुस्सा आ गया और गाली देकर कहा, 'मैं कहीं नहीं जा रहा, सांस ले। तेरे को पैसे दूंगा। तेरी g**** में डालूंगा। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है लेकिन उसमें गालियां और अपशब्दों के कारण हम इसे यहां शेयर नहीं कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले ही रजत दलाल की आसिम रियाज संग लड़ाई हो गई थी। हाथापाई की नौबत आ गई थी, जिसका वीडियो खूब चर्चा में रहा था। दोनों एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे।