शादी के बाद इस अंदाज में नजर आई सुष्मिता की भाभी, लाल चूड़ा, सिंदूर में दिखा खूबसूरत अंदाज

Wednesday, Jun 19, 2019-10:25 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा से 16 जून को गोवा में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की। अभ इस कपल की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है। न्यूलीमैरिड कपल की ये सेल्फी फोटो फैंस के बीच वायरल है। ग्रीन और मरून कलर के सूट और माथे पर सिंदूर लगाए चारू परफेक्ट न्यूलीमैरिड ब्राइड लग रही हैं।

 

PunjabKesari

 

वहीं राजीव व्हाइट शर्ट में हैंडसम लग रहे है। तस्वीरों में चारू असोपा ग्रीन-ब्लू कलर के सूट और मैरून प्लाजो में नजर आ रही हैं। हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर भरे चारू बेहद खूबसूरत लग रही है। 

 

PunjabKesari

 

बता दें कि राजीव सेन और चारू असोपा ने 16 जून को गोवा में शादी की थी। फंक्शन को प्राइवेट रखा गया था। सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में शादी हुई। शादी राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाजों से हुई है।

 

PunjabKesari

 

गोवा में शादी से पहले चारू और राजीव की एंगेजमेंट सेरेमनी हुई थी, जिसकी थीम व्हाइट रखी गई थी।

 

PunjabKesari

 

व्हाइट गाउन और व्हाइट सूट में कपल का रॉयल अंदाज देखने को मिला।

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News