सिंदूर तो उजड़ गया फिर..'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणी कर बुरी फंसी जया, यूजर्स बोले-तेरा पति तो जिंदा, फिर तू सिंदूर क्यों नहीं लगाती?
Friday, Aug 01, 2025-12:04 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने हाल ही में संसद में ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि जब औरतों का सिंदूर ही उजड़ गया तो इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों रखा। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके चलते उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
'ऑपरेशन सिंदूर' नाम पर जताई आपत्ति
संसद में चर्चा के दौरान जया बच्चन ने कहा था-, 'जब महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया, जब जवान शहीद हो गए, तब इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' क्यों रखा गया? पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि सरकार ने पहले आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का वादा किया था। उन्होंने पूछा, 'आखिर आतंकवाद से निपटने के लिए अब तक क्या ठोस कदम उठाए गए हैं?'
जया बच्चन के इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। नेटिज़न्स उनकी टिप्पणियों और व्यवहार को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने उनके सिंदूर वाले बयान पर तंज कसते हुए टिप्पणियां भी कीं।
एक यूजर ने लिखा, "आज पता चला कि अमिताभ के पास सिंदूर नहीं है।"
वहीं एक अन्य ने टिप्पणी की, "तेरा पति तो जिंदा है, फिर तू सिंदूर क्यों नहीं लगाती?" यहां तक कि एक यूजर ने रेखा का जिक्र करते हुए कहा, "इनकी जगह रेखा जी को होना चाहिए था।"