कॉमेडियन Raju Srivastav की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं पत्नी शिखा, कहा-लाइफ बहुत गड़बड़ चल रही है
Sunday, Sep 22, 2024-11:41 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. अपने कॉमेडी से जबरदस्त ठहाके लगाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दो साल पहले इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। भले ही वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वो अपने चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा है, जो उन्हें खास मौकों पर अक्सर याद करते रहते हैं। अब हाल ही में राजू की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर पत्नी शिखा उन्हें याद करते हुए इमोशनल हो गईं और कहा कि उनके जाने के बाद जिंदगी में बहुत गड़बड़ी आ गई।

शिखा श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू के दौरान पति को याद करते हुए कहा, 'मेरी लाइफ बहुत गड़बड़ चल रही है। सब क्या चल रहा है मुझे नहीं पता। पहले शो के लिए वो बाहर जाते थे हम वेट करते थे, अब यही सोचते हैं कि शो करने बाहर गए हैं, थोड़ा लंबा गए हैं। कभी सोच लेती हूं फॉरेन गए हैं। ऐसे ही दिल को बहलाते रहते हैं।'

बता दें 58 साल के राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर 2022 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनकी मौत कॉर्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी। जिम के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था। करीब एक महीने तक आईसीयू में रहने के बाद वह इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।

