''टकला कानखजूरा..सलमान के सपोर्ट में राखी ने अभिनव कश्यप पर निकाली भड़ास,कहा- ''जहां मिले, चप्पल से मारूंगी''

Monday, Oct 27, 2025-05:49 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान और डायरेक्टर अभिनव कश्यप के विवाद से हर कोई वाकिफ है। पिछले कई दिनों से अभिनव भाईजान पर तंज कस रहे हैं और उनके लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। वहीं, हाल ही में ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक्टर के सपोर्ट में आई हैं और अभिनव कश्यप की फटकार लगाई है।

 

राखी सावंत ने हाल ही में हिंदी रश यूट्यूब चैनल पर सलमान खान को अपना दूसरा भगवान बताया और खुलासा किया कि एक्टर ने कैसे उन्हें मुश्किल वक्त में काम दिलाया।

PunjabKesari


भाईजान के सपोर्ट में डायरेक्टर अभिनव पर तंज कसते हुए राखी ने कहा, 'एक टकला कानखजूरा है, जो सलमान भाई के खिलाफ आजकल बहुत कुछ बोलता है।'

 

PunjabKesari


एक्ट्रेस ने कहा- 'सुनो, तुम जिधर भी मुझे मिलोगे, मैं तुम्हें चप्पल से मारूंगी। उसने कोई तो दबंग फिल्म डायरेक्ट की थी। पता नहीं, हम तो उसका नाम नहीं लेंगे। मैं उस टकले का नाम लेकर अपनी जुबान खराब नहीं करूंगी। उसने सेट पर लड़कीबाजी शुरू कर दी थी, सलमान भाई वो सब बर्दाश्त नहीं करते। वो भाई का पैसा बर्बाद कर रहा था। इसलिए उन्होंने बाद में उसे फिल्म से निकाल दिया, क्योंकि भाई अच्छी फिल्म बनाना चाहते थे।'

राखी ने आगे दावा करते हुए कहा कि अभिनव कश्यप, सलमान के खिलाफ मीडिया में पैसों के लिए बोल रहे हैं। इसके पीछे सुपरस्टार के कुछ दुश्मन हैं, जो अभिनव को पैसे दिए हैं। अभी वो मीडिया में आकर सलमान भाई और उनके परिवार के लिए गंदा-गंदा बोल रहा है। उनको बॉडी शेम कर रहा है, सब झूठ बोलता है। इस धरती पर सलमान भाई जैसा कोई आदमी नहीं। मैं उनके लिए अपनी गर्दन भी कटा सकती हूं क्योंकि उन्होंने मेरी मां के लिए बहुत कुछ किया।'

 

राखी ने कहा- 'ये जो सलमान भाई के दुश्मन हैं, शायद उन्होंने इसे पेटी भरकर पैसे दिए हैं। इसलिए वो भाई के खिलाफ बोल रहा है। ये पैसों में बिक गया है। मेरे सलमान भाई के लिए फालतू बातें करता है, गलत है। ये मुझे जहां मिलेगा, मैं इसके सिर पर अंडे फोडूंगी। भाई के खिलाफ कोई बोलता नहीं है क्योंकि वो सभी के लिए करते हैं, जिनके पास काम नहीं होता, उसे भी काम देते हैं।' 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News