Video: आदिल संग तलाक की खुशी में जमकर नाची Rakhi Sawant, लाल जोड़ा पहन यूं लगाए ठूमके
Tuesday, Jun 20, 2023-12:42 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ड्रामा क्वीन राखी सावंत किसी न किसी वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले कई दिनों से राखी अपने पति आदिल संग विवाद को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, अब राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दुल्हन की तरह सजी नाचती नजर आ रही हैं।
तलाक की खुशी में खूब नाची राखी
राखी सावंत का ये वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है। इस वीडियो में राखी ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है और वह जमकर ढोल नगाड़ो पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी की अपने सारे गम भूल खुशी से झूमती दिखाई दे रही हैं। आगे राखी इसमें कहती हैं कि- "ये मेरा फाइनली ब्रेकअप हो रहा है, मेरा डिवोर्स हो रहा है और ये मेरी ब्रेकअप पार्टी है। लोग उदास होते हैं लेकिन मैं खुश हूं...चलो शुरु करो।"
राखी को वीडियो को पसंद कर रहे लोग
राखी की इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं। वहीं, इस वीडियो से ये तो मालूम हो रहा है कि फाइनली राखी का तलाक होने वाला है। साथ ही उन्हें नया प्यार लकी भी मिल गया है, जिसकी जानकारी राखी ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए दी थी।