कभी पति संग हुईं रोमांटिक तो कभी बिकिनी में दिखाया टोन्ड फिगर... मालदीव में रकुल प्रीत सिंह ने की जमकर मस्ती
Monday, Mar 10, 2025-01:41 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों काम से ब्रेक लेकर फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। कपल इस समय मालदीव में चिल कर रहा है। इसकी झलक एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इन तस्वीरों में रकुल प्रीत काफी गॉर्जियस लुक में दिखीं। वह डार्क बिकनी में अपना टोन्ड फिगर फ्लाॅन्ट कर रही हैं।
रकुल ने अपना ये पूल पार्टी लुक आंखों पर चश्मा और बिना मेकअप के कंपलीट किया है।
एक फोटो में रकुल प्रीत सिंह सनसेट के सामने अपने पति जैकी संग रोमांटिक होती हुई भी नजर आई हैं।
मालदीव वेकेशन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल ने लिखा -'परिवार, हंसी और शुद्ध आनंद... जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों से घिरे होने पर ऐसा ही महसूस होता है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह को रकुल प्रीत सिंह को आखिरी बार फिल्म "मेरे हसबैंड की बीवी" (2025) में देखा गया था जो एक कॉमेडी-ड्रामा थी जिसमें उन्होंने अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ एक फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका निभाई थी।