राम चरण ने पत्नी उपासना संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, ‘आर्चरी प्रीमियर लीग’ की सफलता पर जताया आभार

Sunday, Oct 12, 2025-05:58 PM (IST)

 मुंबई. साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला हाल ही में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात ‘आर्चरी प्रीमियर लीग’ की सफलता के बाद हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 First image shows three people standing in a wooden-paneled room: a woman in a pink saree, a man in a cream kurta holding a silver statue of a deity with a crown, and an elderly man in a beige vest and white kurta, all smiling. Second image depicts three men in a similar room: a long-haired man in cream attire holding one end of a decorated bamboo bow, an elderly man in glasses and beige vest holding the other end, and another man in a light shirt standing beside. Third image features four people seated and standing in the room: woman in pink saree, long-haired man in cream kurta, elderly man in beige vest, and another man in light shirt, with a table and chairs. Fourth image displays a large group of about 15 people on a stage, including men and women in orange and blue sports jerseys with team logos, some in formal attire like white shirts and kurtas, posing with hands raised in celebration.


राम चरण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में एक्टर और उनकी पत्नी उपासना प्रधानमंत्री के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

 

पोस्ट शेयर करते हुए राम चरण ने लिखा- “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से मुलाकात करना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह दुनिया की पहली आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता का जश्न है, जिसका नेतृत्व अनिल कामिनेनी गरू ने किया। यह हमारी ओर से एक छोटा सा प्रयास है ताकि तीरंदाजी की विरासत को सहेजा जा सके और इसे वैश्विक स्तर पर बढ़ावा मिले। सभी एथलीट्स को बधाई- उम्मीद है, और भी लोग इस अद्भुत खेल से जुड़ेंगे।” उपासना ने भी इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए अपने फॉलोअर्स के साथ यह खास पल शेयर किया।

 

राम चरण की आर्चरी और फिटनेस से जुड़ी दिलचस्पी

राम चरण काफी समय से तीरंदाजी से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते आ रहे हैं। हाल ही में दशहरा के मौके पर उन्होंने अपने तीरंदाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थीं।

वर्कफ्रंट पर राम चरण  
काम की बात करें तो एक्टर इस समय अपनी अगली फिल्म ‘पेड्डी’ (Peddi) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं और इसे एक स्पोर्ट्स ड्रामा बताया जा रहा है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News