जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, पंकज हैं उनके पसंदीदा अभिनेता, पंकज त्रिपाठी ने जताई खुशी

Wednesday, Oct 08, 2025-01:44 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी और सादगी के लिए जाने जाते हैं, को हाल ही में महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस से एक बेहद दिल छू लेने वाली सराहना मिली। एक हालिया इंटरव्यू में फडणवीस ने बताया कि वह पंकज त्रिपाठी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने उनकी चर्चित वेब सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस के सभी सीज़न देखे - वो भी उल्टे क्रम में, यानी आखिरी सीज़न से शुरू करके पहले सीज़न तक।

मुख्यमंत्री ने यह बात हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान खुद पंकज त्रिपाठी से भी साझा की, जिससे अभिनेता बेहद भावुक और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, “मेरे लिए यह बहुत ही सम्मान और विनम्रता से भरा पल है। जब इतने बड़े पद पर आसीन नेता, जैसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी, अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर मेरा काम देखते हैं, तो यह एहसास बहुत ही अद्भुत और प्रेरणादायक होता है। क्रिमिनल जस्टिस मेरे लिए हमेशा से एक खास प्रोजेक्ट रहा है, और जब मुझे पता चला कि उन्होंने इसके सभी सीज़न देखे, वो भी रिवर्स ऑर्डर में, तो मेरे चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान आ गई।”

पंकज आगे कहते हैं, “एक अभिनेता के रूप में आप हमेशा यही चाहते हैं कि आपका काम हर वर्ग के लोगों से जुड़ सके। जब कोई इतना सम्मानित और जनता की सेवा में समर्पित व्यक्ति, जैसे फडणवीस जी, आपकी परफॉर्मेंस की सराहना करते हैं, तो यह बेहद संतोषजनक लगता है। जब उन्होंने एक कार्यक्रम में खुद मुझसे यह बात कही, तो मैं भावुक हो गया। उनके शब्दों ने मुझे याद दिलाया कि कला की कोई सीमा नहीं होती यह हर दिल तक पहुंच सकती है। मैं तहे दिल से उनका आभारी हूं, उनके समय, उनके स्नेह और उनके प्रशंसा के लिए।”

क्रिमिनल जस्टिस भारत की सबसे लोकप्रिय लीगल क्राइम ड्रामा सीरीज़ में से एक रही है, जिसमें पंकज त्रिपाठी का वकील माधव मिश्रा का किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की यह सराहना पंकज त्रिपाठी के शानदार करियर में एक और गर्व का क्षण जोड़ती है, जो यह साबित करती है कि उनकी अदाकारी लोगों के दिलों को छूती है और हर तबके के दर्शकों तक पहुंचती है।

 


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News