शादी के बाद राम चरण की पत्नी उपासना ने फ्रीज करवा लिए थे एग्स, अब खुलासा कर बोलीं- ''मैं अपना करियर बनाने में बिजी...
Tuesday, May 16, 2023-01:29 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कमिनेनी जल्द ही मां बनने वाली हैं। वह शादी के 10 साल बाद पति संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रहीं राम चरण की वाइफ ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी के बाद शुरुआती दिनों में ही एग्स फ्रीज करवा लिए थे।
हाल ही में एक इंटरव्यू में उपासना कमिनेनी ने कहा, 'राम और मैंने अपनी शादी के शुरुआती दिनों में ही इस बात का फैसला कर लिया था कि हम एग्स फ्रीज कराएंगे। हमें अपने एग्स स्टोर करने की प्रक्रिया में पूरा विश्वास था। इसलिए हमने इसे कई वजहों के चलते शुरुआत में ही करवा लिया था। वो बहुत सारे शूट्स में बिजी थे। मैं अपना करियर बनाने में बिजी थी। आज हम दोनों एक मुकाम पर पहुंच चुके हैं जहां हम अपने खुद के पैसों से बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी उठा सकें।'
इससे पहले उपासना ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें गर्व है कि वो सही समय पर और सही वजहों से मां बन रही हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें गर्व है कि वो समाज के दबाव में आकर या फिर अपनी शादी को मजबूत बनाए रखने की वजहों से मां नहीं बन रही हैं। बल्कि वो मां तब बन रही हैं जब वो अपने बच्चे का स्वागत खुशी से कर सकें।
बता दें, सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कमिनेनी, योर लाइफ की फाउंडर हैं। साथ ही वो सीएसआर अपोलो फाउंडेशन की वायस चेयरपर्सन और फैमिली हेल्थ प्लान एंड इंश्योरेंस टीपीए की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।