लबें अरसे के बाद राम्या कृष्णन के साथ काम करेंगे अमिताभ बच्चन
Friday, Apr 05, 2019-01:28 AM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दक्षिण भारतीय अभिनेत्री राम्या कृष्णन के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन और राम्या कृष्णन ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में साथ काम किया है। लंबे अरसे के बाद दोनों ही एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन और राम्या कृष्णन एक बार फिर से तमिल फिल्म में एक साथ काम करेंगे। राम्या जहां तमिल भाषा की कई फिल्में और अवॉड्र्स अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं अमिताभ बच्चन पहली बार किसी तमिल भाषा की फिल्म में काम कर रहे हैं।
इस फिल्म का नाम ‘उयन्थ्रा मनिथन’ है। इस फिल्म का तमिल और हिंदी दोनों ही भाषाओं में निर्देशन तमिलवानन ने किया है। वहीं फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में भी चल रही है। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं एस जे सूर्या।