सामान गुम होने पर इंडिगो एयरलाइन पर फूटा राणा दग्गुबाती का गुस्सा, बोले- ''सबसे खराब अनुभव''

Monday, Dec 05, 2022-11:32 AM (IST)

मुंबई. साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती का इंडिगो एयरलाइन पर गुस्सा फूटा है। एक्टर ने इंडिगो एयरलाइन की आलोचना करते हुए अपना सबसे खराब अनुभव शेयर किया है। राणा दग्गुबाती ने  ट्वीट कर इंडिगो एयरलाइन की क्लास लगाई है। एक्टर का ट्वीट वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइन ने माफी मांगी। 

PunjabKesari
राणा दग्गुबाती ने अपने ट्वीट में लिखा- भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव एट-इंडिगो 6 ई!! फ्लाइट के समय के साथ क्लूलेस.. गुमशुदा सामान का पता नहीं चला.. स्टाफ को कोई जानकारी नहीं है। इससे बुरा और क्या ही हो सकता है।

PunjabKesari
एक्टर का ट्वीट वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइन ने माफी मांगते हुए लिखा- 'इस बीच हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं, कृपया परेशान न हों, हमारी टीम आपके सामान को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए काम कर रही है।'

PunjabKesari
बता दें राणा दग्गुबाती को परिवार के साथ बेंगलुरू के लिए निकलना था।  इस दौरान हैदराबाद एयरपोर्ट पर प्लेन में कुछ टेकनिकल प्रॉब्लम हो गई, जिसके बाद सभी को दूसरी फ्लाइट लेने के लिए कहा गया। उस समय सारा सामान इधर-उधर हो गया। इससे पहले भी कई स्टार्स एयरलाइन के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं। 


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News