रणबीर या विकी? आलिया की अगली फिल्म के हीरो को लेकर मचा बवाल!
Monday, Oct 06, 2025-01:30 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: एक बार फिर दो बड़े सितारों के बीच जबरदस्त टक्कर की चर्चा जोरों पर है। जी हां, बात हो रही है रणबीर कपूर और विकी कौशल की, जो जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म "लव एंड वॉर" में साथ नजर आने वाले हैं। लेकिन इसी बीच एक और फिल्म को लेकर दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है, जिसमें लीड रोल में होंगी आलिया भट्ट।
लव एंड वॉर: ईद 2026 की बड़ी भिड़ंत
रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म लव एंड वॉर को लेकर काफी चर्चाएं हैं। भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशन्स का तड़का होगा। यह फिल्म ईद 2026 पर रिलीज होगी और इसका सीधा मुकाबला यश की फिल्म टॉक्सिक से होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स की शूटिंग हो चुकी है, जबकि बाकी हिस्से की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
आलिया भट्ट की अगली फिल्म: रणबीर या विकी में से कौन बनेगा हीरो?
भंसाली की फिल्म के बाद आलिया भट्ट के अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। करण जौहर के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में आलिया लीड रोल निभा रही हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि इस फिल्म में उनके अपोजिट कौन होगा — रणबीर कपूर या विकी कौशल? सूत्रों के मुताबिक, दोनों एक्टर्स को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है और जल्द ही इनमें से किसी एक को फाइनल किया जाएगा।
पहले भी साथ कर चुके हैं काम
आलिया और रणबीर: दोनों 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ नजर आए थे। अगर रणबीर इस नई फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो ये उनका और आलिया का तीसरा प्रोजेक्ट होगा। आलिया और विकी: फिल्म 'राज़ी' में इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद अब 'लव एंड वॉर' में ये फिर साथ नजर आएंगे। अगर अगली फिल्म में विकी फाइनल होते हैं, तो ये आलिया के साथ उनकी तीसरी फिल्म होगी।
करण जौहर की नई फिल्म में धमाकेदार कहानी!
करण जौहर "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" के बाद एक बार फिर रोमांटिक ड्रामा के साथ लौटने की तैयारी में हैं। इस बार उनकी कहानी में लव ट्राएंगल और गहराई से जुड़े इमोशनल पहलू दिखाए जाएंगे। आलिया पहले से ही फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं, बस अब मेल लीड की फाइनल कास्टिंग बाकी है।
कास्टिंग को लेकर बेसब्री
फैन्स के बीच सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है — क्या आलिया की अगली फिल्म में विकी होंगे या रणबीर? जहां एक ओर विकी और आलिया की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री रियल लगती है, वहीं रणबीर और आलिया की जोड़ी को पहले भी काफी पसंद किया गया है। अब देखना ये है कि करण जौहर अपनी इस फिल्म के लिए किसे चुनते हैं।