ब्रेकअप के बाद रणबीर और दीपिका की पहली पब्लिक एंट्री, वायरल हुई खास तस्वीरें
Saturday, Oct 04, 2025-12:04 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के चर्चित कपल रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को उनके ब्रेकअप के बाद पहली बार एक साथ देखा गया है। शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं।
रणबीर और दीपिका के ब्रेकअप की खबरें लंबे समय से चर्चा में थीं, लेकिन दोनों का साथ में एयरपोर्ट पर दिखना किसी खबर से कम नहीं रहा। रणबीर कपूर एयरपोर्ट पर ब्लैक कैप, सनग्लासेस और ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए। उनके इस डैशिंग लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
रणबीर ने मीडिया को हाथ हिलाकर जवाब दिया और काफी कॉन्फिडेंट अंदाज में दिखाई दिए। उनके लुक को देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
वहीं दीपिका पादुकोण भी स्टाइलिश अंदाज में पहुंची। उन्होंने ग्रे कलर का ज़िप-अप कॉलर वाली जैकेट और पिनस्ट्राइप ट्राउज़र का कॉम्बिनेशन कैरी किया था।
बड़े ब्लैक सनग्लासेस और छोटे हूप इयररिंग्स ने उनके लुक को और भी खास बना दिया। उनका स्लीक बन उनके पूरे लुक को कम्प्लीट कर रहा था। दीपिका की ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
जहां दीपिका ने हाल ही में दो बड़े प्रोजेक्ट्स ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से बाहर होने का फैसला किया है, वहीं रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और साथ में कार्ट में बैठते भी नजर आए। दोनों की प्रोफेशनल लाइफ में ये मोड़ भी फैंस के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।