दोनों हाथ जोड़ भगवान की पूजा करते नजर आए रणदीप हुड्डा, एक्टर के साथ उनका संस्कारी डॉग भी हुआ नतमस्तक
Tuesday, Jun 29, 2021-08:09 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर रणदीप हुड्डा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जानवरों को लेकर उनका प्यार किसी से छुपा नहीं हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए जानवरों के प्रति अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने डॉगी के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
शेयर की गई इस तस्वीर में रणदीप हुड्डा भगवान के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और उनका संस्कारी डॉगी भी इस दौरान अपने दोनों पैरों पर खड़ा है। इस दौरान दोनों में बखूब श्रद्धा देखने को मिल रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में रणदीप ने लिखा, 'संस्कारी डॉग अलर्ट'।
रणदीप की इस तस्वीर को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर उनके संस्कारी डॉग की खूब तारीफ कर रहे हैं।
काम की बात करें तों रणदीप हुड्डा ही अपकमिंग फिल्म रेट ऑन ए हाईवे और मर्द हैं, जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं।