रणवीर सिंह की शूटिंग स्टाइल: एक सेट पर तीन वैनिटी वैन, क्या यही है नया स्टारडम?
Wednesday, Oct 01, 2025-10:37 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के ऊर्जावान और चहीते अभिनेता रणवीर सिंह अपनी दमदार एक्टिंग और अनोखे फैशन सेंस के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन अब वह उन सितारों की लिस्ट में शामिल होते दिख रहे हैं, जिनकी डिमांड्स फिल्म सेट पर चर्चाओं का विषय बन चुकी हैं। दीपिका पादुकोण के 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' से बाहर होने के बाद अब रणवीर सिंह की सेट पर की जाने वाली विशेष तैयारियों को लेकर सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में चर्चा तेज हो गई है।
रणवीर सिंह की शूटिंग के दौरान 3 वैनिटी वैन!
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह एक फिल्म के सेट पर एक या दो नहीं, बल्कि तीन वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से एक उनके निजी उपयोग के लिए, दूसरी जिम एक्सेसरीज और वर्कआउट के लिए, जबकि तीसरी वैन उनके पर्सनल शेफ और किचन सेटअप के लिए होती है। सूत्रों का दावा है कि इन वैनिटी वैन की मेंटेनेंस कॉस्ट करीब 10 से 15 लाख रुपये प्रति वैन तक पहुंचती है। हालांकि यह साफ नहीं है कि ये वैनिटी वैन प्रोडक्शन हाउस मुहैया कराता है या रणवीर की निजी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन इतना तय है कि इस तरह की मांगें फिल्म के बजट और सेटअप पर गहरा असर डालती हैं।
क्या बॉलीवुड सितारे अब जरूरत से ज्यादा डिमांडिंग हो गए हैं?
हाल के दिनों में बॉलीवुड सितारों की बढ़ती डिमांड्स को लेकर बहस तेज हो गई है। दीपिका पादुकोण को लेकर आई खबरों में बताया गया था कि उन्होंने 'कल्कि 2' के लिए सात घंटे की शिफ्ट के साथ फीस में 25% बढ़ोतरी की मांग की थी। इसके साथ ही उनकी 25 लोगों की टीम के लिए 5 स्टार होटल में ठहरने और खाने-पीने के खर्च की रिम्बर्समेंट की डिमांड ने फिल्म के निर्माताओं को मुश्किल में डाल दिया था। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने दीपिका से टीम का आकार घटाने की गुजारिश की थी, लेकिन अभिनेत्री अपनी बात पर अड़ी रहीं। इसी वजह से उन्हें फिल्म से हटाए जाने का फैसला लिया गया।
रणवीर सिंह की अगली फिल्म 'धुरंधर' बनी सुर्खियों का केंद्र
इन सबके बीच रणवीर सिंह अपने अगले प्रोजेक्ट धुरंधर को लेकर भी खबरों में हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है और इसमें रणवीर एक अंडरकवर भारतीय एजेंट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार, फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक गुप्त मिशन और उसमें शामिल भारतीय एजेंट्स की बहादुरी को लेकर होगी। फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे। यह एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर होगी, जिसमें देशभक्ति, एक्शन और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, और इसे 2026 में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर की एक और बड़ी हिट साबित हो सकती है।