लाॅकडाउन: घर में झाड़ू लगाती दिखीं रश्मि देसाई, यूजर्स बोले-''इतनी नौटंकी कहां से लाते हो तुम लोग''
Tuesday, Mar 31, 2020-12:04 PM (IST)
मुंबई: लॉकडाउन में बॉलीवुड से लेकर टीवी के स्टार्स अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में वो घर के काम करके अपने आप को बिजी रख रहे हैं। कोई कुकिंग कर रहा, कोई पेटिंग बना रहा है तो कोई गिटार बजा रहा है। अब 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी अपने घर पर साफ-सफाई करती हुई नजर आईं। रश्मि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसमें वो अपने घर पर झाड़ू लगाती हुई नजर आ रही हैं।
लुक की बात करें तो रश्मि व्हाइट कुर्ते और जींस में दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने बालों का बन बनाया है। रश्मि का ये वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरस हो रहा है। जहां कुछ यूजर्स को रश्मि का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
वहीं कुछ यूजर्स रश्मि के इस वीडियो को देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-' मेकअप करके सफाई कौन करता है।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-' इतनी नौटंकी कहां से लाते हो तुम लोग।'
काम की बात करें तो रश्मि बिग बाॅस से निकलने के बाद कलर्स टीवी के शो नागिन 4 में नजर आ रही है। इस शो में वह शलाका का किरदार निभा रही हैं।