'मैंने भगवान शिव को पहाड़ों पर देखा... महादेव के साक्षात दर्शन कर चुके हैं रवि किशन!
Friday, Jan 24, 2025-01:04 PM (IST)
मुंबई: 700 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग करने वाले एक्टर रवि किशन महाकाल में भक्त हैं। उनकी भगवान शिव में अटूट आस्था है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवि किशनने भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया पहाड़ों में देवता को देखा है। रवि ने मनाली में 'युद्ध' फिल्म 1971 की शूटिंग के दौरान इस अनुभव को याद किया।
इंटरव्यू में Ravi Kishan से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी भगवान शिव को देखा है। उन्होंने कहा- 'मुझे याद है जब मैं मनोज बाजपेयी, मानव कौल, पीयूष मिश्रा के साथ 1971 की शूटिंग कर रही थी… हम सभी मनाली में थे। हम वहां शूटिंग कर रहे थे। हमने पूरी रात शूटिंग की और फिर हमें सुबह के लिए भी शॉट करने थे इसलिए हमने सुबह तक शूटिंग जारी रखी। हम सूरज उगने का इंतजार कर रहे थे और पहाड़ों में हमारे चारों ओर बर्फ थी।'
रवि ने आगे कहा- 'जब मैं अपना शॉट दे रहा था, मैंने पहाड़ों की ओर देखा और मैंने शिवजी को पहाड़ों में चलते हुए देखा। वह बहुत विशाल थे। मेरे ठीक बगल में मनोज बाजपेयी थे। वहां दीपक डोबरियाल भी थे। मैंने उनसे भी देखने को कहा।
मुझे नहीं पता कि मनोज ने उन्हें देखा या नहीं या हो सकता है कि मुझे लगा हो कि मैं कुछ और देख रहा हूं। उसी वक्त मैंने उनके दर्शन किये थे, जहां पर मैंने उनको चलते हुए देखा।'मैं शिव के प्रेम में हूं पूरी तरह।'
रवि किशन जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो 1971 में आई थी जिसका नाम ही 1971 था। ये एक वॉर ड्रामा था जिसे अमृत सागर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी थी।