दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रवि किशन के नाम अवॉर्ड, एक्टर ने माता-पिता को दिया जीत का श्रेय
Monday, Nov 03, 2025-01:58 PM (IST)
मुंबई. भोजपुरी स्टार और राजनेता रवि किशन की खुशी इस वक्त क्लाउड नाइन पर है। हाल ही में एक्टर ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2025 में 'लापता लेडीज़' में अपने अभिनय के लिए ट्रॉफी हासिल की है। इस अचीवमेंट के बाद रवि किशन ने अपनी खुशी जाहिर की है और जीत का श्रेय अपने पेरेंट्स को दिया है।
फिल्म महोत्सव के सोशल मीडिया हैंडल पर इस खबर की पुष्टि की गई, जिसमें बताया गया कि रवि किशन को 'लापता लेडीज़' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है।

पुरस्कार जीतने पर प्रतिक्रिया व्यक्त रवि किशन ने कहा, 'मुझे यह पुरस्कार मेरे माता-पिता के आशीर्वाद, मेरे समर्थकों के प्यार और गुरु गोरखनाथ बाबा के आशीर्वाद से मिला है। मुझे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। इसके लिए मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।'
बता दें, रवि किशन इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं। रवि किशन ने हाल ही में गुजरात में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में फिल्म 'लापता लेडीज़' में अपने अभिनय के लिए अपना पहला फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता था। इस जीते के बाद रवि किशन ने कहा था, 'मैं इसके (फिल्मफेयर पुरस्कार) के लिए 33 वर्षों से तरस रहा था। हम सोचते थे कि यह पुरस्कार खरीदा हुआ है, लेकिन ये सभी भ्रांतियां झूठी साबित हुई हैं। मुझे खुद पर, भगवान शिव पर विश्वास था। मैं फिल्म की निर्देशक किरण राव का धन्यवाद करना चाहता हूं।'
