कीर्ति कुल्हारी ने राजीव संग कंफर्म किया रिश्ता, दृष्टि धामी ने पहली बार दिखाया लाडली का चेहरा..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
Friday, Jan 02, 2026-06:16 PM (IST)
मुंबई. 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' स्टार कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ ने नए साल 2026 पर अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। कीर्ति ने सोशल मीडिया पर राजीव संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। वहीं, टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने मां बनने के करीब 14 महीने बाद अपनी बेटी का चेहरा पहली बार दुनिया को दिखाया है। साल 2024 में मां बनीं दृष्टि ने नए साल के मौके पर अपनी नन्ही परी से फैंस की मुलाकात कराई है। तो आइए जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
इस एक्टर को डेट कर रही हैं कीर्ति कुल्हारी, नए साल पर कंफर्म किया रिश्ता
'फोर मोर शॉट्स प्लीज' स्टार कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ ने नए साल 2026 पर अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। कीर्ति ने सोशल मीडिया पर राजीव संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। नए साल पर अपने पार्टनर संग कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। जैसे ही उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस कमेंट करते हुए उन्हें बधाई देने लग गए।
बिग बॉस 19 फेम मृदुल तिवारी ने इस नेक काम के साथ की नए साल की शुरुआत
मृदुल तिवारी सोशल मीडिया की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। शो में उनके देसी अंदाज और सादगी ने दर्शकों का खूब दिल जीता। वहीं, शो से बाहर आने के बाद भी मृदुल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। नए साल के मौके पर भी उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
इस्लामी टोपी और सुरमे वाले फेक AI वीडियो पर भड़के जावेद अख्तर
सोशल मीडिया पर एआई (AI) का चलन काफी बढ़ रहा है। हालांकि, लोग इसका सही इस्तेमाल की बजाए दुरुपयोग ज्यादा कर रहे हैं। अब तक कई सेलिब्रेटीज की तस्वीरों के साथ भी मिसयूज हो चुका है, जिस पर सेलेब्स ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली है। वहीं, हाल ही में दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर की वीडियो के साथ भी AI के जरिए छेड़छाड़ हुई, जिस पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।
वह चैप्टर खत्म हो गया..जिया से सगाई की अफवाहों पर अभिषेक मल्हान ने तोड़ी चुप्पी
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आ चुके यूट्यूबर अभिषेक मल्हान इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों से उनका नाम कंटेस्टेंट जिया शंकर के साथ नाम जोड़ा जा रहा है। वहीं, हाल ही में कहा गया कि दोनों की सगाई हो गई है। वहीं, इन सब खबरों पर हाल ही में अभिषेक मल्हान ने चुप्पी तोड़ी है और फैल रही खबरों को अफवाह बताया है।
New Year पर ब्लैक ट्विनिंग कर रणवीर-दीपिका ने न्यूयॉर्क में की धमाल पार्टी, फैंस संग क्लिक करवाई तस्वीरें
धुरंधर’ की शानदार सफलता के बाद रणवीर सिंह इन दिनों अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ न्यू ईयर वेकेशन मना रहे हैं। यह कपल नए साल का जश्न मनाने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचा, जहां दोनों ने जमकर पार्टी की और नए साल का खास अंदाज में स्वागत किया। रणवीर और दीपिका की न्यू ईयर सेलिब्रेशन से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
नए साल पर दृष्टि धामी ने फैंस को दिया बिग सरप्राइज, 14 महीने बाद दिखाया लाडली का चेहरा
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने मां बनने के करीब 14 महीने बाद अपनी बेटी का चेहरा पहली बार दुनिया को दिखाया है। साल 2024 में मां बनीं दृष्टि ने अब नए साल के मौके पर अपनी नन्ही परी से फैंस की मुलाकात कराई है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम लीला खेमका रखा है, जिसकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
नए साल के कार्यक्रम में सचेत-परंपरा की गाड़ी पर अटैक, धक्का-मुक्की के बीच टूटा कार का शीशा
सचेत-परंपरा की जोड़ी बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर्स में से एक है, जो अपनी जादुई आवाज से हमेशा लोगों दीवाना बना लेते हैं। उनके गाने आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं और म्यूजिक कॉन्सर्ट में उन्हें सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ती है। वहीं, हाल ही में नए साल पर आयोजित एक कार्यक्रम में सचेत-परंपरा भीड़ का शिकार हो गए। लाखों के हुजूम ने उनकी कार पर हमला कर दिया। मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
'उनकी हरकतें देशद्रोही जैसी..IPL टीम के लिए खरीदा बांग्लादेशी खिलाड़ी तो रामभद्राचार्य ने शाहरुख पर बोला तीखा हमला
सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपने एक फैसले के कारण काफी ट्रोल हो रहे हैं। उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL टीम के लिए बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदा है, जिसकी खूब निंदा हो रही है। आम लोगों के साथ-साथ कई नेता और धार्मिक गुरु भी शाहरुख के इस फैसले की आलोचना कर चुके हैं। वहीं, हाल ही में स्वामी रामभद्राचार्य ने तीखे शब्दों में शाहरुख के कथित पाकिस्तान प्रेम पर हमला बोला है।
इस केंद्र शासित प्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'धुरंधर'
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनीं धुरंधर लगातार दर्शकों की नंबर वन पसंद बनी हुई है। रिलीज के 28वें दिन भी धुरंधर सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाए हुए है। अब तक ये फिल्म 1100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इसी बीच केंद्र शासित प्रदेश में इस मूवी को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने बेटी संग किया नए साल का स्वागत, लाडो को गोद में लेकर लुटाया खूब प्यार
टीवी शो देवों के देव महादेव फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने पिछले साल 2025 में अपने पहले बच्चे यानी एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया और उसके साथ अब उन्होंने नए साल 2026 में कदम रखा है। इसलिए सोनारिका के लिए यह साल बेहद खास है। ऐसे में उन्होंने अपनी लाडली के साथ एक प्यारा सा फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं।
