नहीं रहे ''गोल्डन बॉय'' रॉबर्ड रेडफोर्ड, सास के निधन से दुखी मैनेजर पूजा के घर पहुंचे शाहरुख खान..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
Wednesday, Sep 17, 2025-05:52 PM (IST)

मुंबई. दिग्गज हॉलीवुड एक्टर और सनडांस फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक रॉबर्ट रेडफोर्ड अब हमारे बीच नहीं रहे।गोल्डन बॉय के नाम से फेमस एक्टर का 89 की उम्र में निधन हुआ। उन्होंने अमेरिका के प्रोवो के पास पहाड़ों में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। दिग्गज अभिनेता के एक्टर की खबर से उनके फैंस हैरान और दुखी हैं। दूसरी ओर, शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी की सास ज्योति गुरनानी का 14 सितंबर को निधन हो गया था। वहीं, बीते दिन पूजा की सास की प्रेयर मीट होस्ट की गई, जहां कई बड़े सेलेब्स उन्हें सांत्वना देने पहुंचे। इन सबके बीच बुधवार को शाहरुख खान अपनी मैनेजर के घर पर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत इस समय खुशी से झूम रही हैं। दरअसल, कंगना बुआ बन गई हैं। जी हां, इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी। कंगना की भाभी अंजिली ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। कंगना ने अपनी भतीजी की प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ ही बेटी के नाम का खुलासा भी किया। इस तस्वीर में कंगना भतीजी को बाहों में लिए नजर आ रही हैं। बुआ बनने की खुशी कंगना के चेहरे पर साफ दिख रही है। कंगना की भतीजी का नाम कदांबरी रनौत है। फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
Robert Redford Dies: नहीं रहे 'गोल्डन बॉय' रॉबर्ड रेडफोर्ड, 89 की उम्र नींद में ली आखिरी सांस
दिग्गज हॉलीवुड एक्टर और सनडांस फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक रॉबर्ट रेडफोर्ड अब हमारे बीच नहीं रहे।गोल्डन बॉय के नाम से फेमस एक्टर का 89 की उम्र में निधन हुआ। उन्होंने अमेरिका के प्रोवो के पास पहाड़ों में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। दिग्गज अभिनेता के एक्टर की खबर से उनके फैंस हैरान और दुखी हैं।
सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में हर दिन नया हंगामा देखने को मिल रहा है। शो अपने चौथे हफ्ते में कदम रख चुका है और कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी को लेकर मुकाबला भी बढ़ गया।हाल ही में शहबाज बदेशा ने अमाल मलिक के साथ मिलकर घर का राशन छुपा दिया था। आधी रात होते ही घरवालों की नाक के नीचे से अमाल मलिक और शहबाज मिलकर घी, कॉफी, मसाले सब छुपा देंगे। सिर्फ यही नहीं अभिषेक और बजाज का समान भी छुपा देते हैं।
करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की मौत के बाद उनकी 30,000 करोड़ की संपत्ति और वसीयत को लेकर विवाद चल रहा है। मामला अब कोर्ट में हैं।प्रिया सचदेव के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था कि करिश्मा के बच्चों- समायरा और कियान को आर.के. फैमिली ट्रस्ट के जरिए 1900 करोड़ रुपये पहले ही मिल चुके हैं लेकिन अब रिपोर्ट्स कुछ और ही दावा किया जा रहा है।
दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर के संपत्ति विवाद को लेकर लगातार सुर्खियों में है।इस विवाद से निपटने के लिए एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है।इसमें उन्होंने संजय कपूर की संपत्ति में अपने बच्चों के वाजिब हक की मांग की है। वहीं संजय कपूर की विधवा पत्नी प्रिया सचदेव ने भी दिल्ली हाई कोर्ट में इस विवाद को लेकर याचिका दायर की है। इन सबके बीच दिवंगत संजय कपूर की तीसरी बीवी प्रिया सचदेव कपूरपहली बार पब्लिकली नजर आई हैं। उन्होंने दिल्ली में एक बड़े बिजनेस इवेंट में शिरकत की। ऐसा करके उन्होंने अपने दिवंगत पति की बिजनेस लेगेसी को आगे बढ़ाने की आधिकारिक पहल की है।
कुछ महीने पहले तक ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खूब खबरें आईं। यहां तक दावा किया गया कि ऐश्वर्या ने अपना ससुराल यानी बच्चन परिवार का घर छोड़ दिया है और मां के साथ रहने लगी हैं।ऐश्वर्या और अभिषेक ने तलाक की खबरों पर चुप्पी साधे रखी और कुछ नहीं बोले लेकिन अब ऐड फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने इसकी वजह बताई है।
मैं उन्हें 'जी' कहकर बुलाता हूं..निकिता रावल को डेट करने की अफवाहों पर पायल के पति संग्राम ने तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने साल 2022 में रेसलर व एक्टर संग्राम सिंह संग शादी रचाई थी। शादी के बाद अक्सर ये कपल किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहता है। वहीं, हाल ही में पायल के पति संग्राम को लेकर अफवाहें फैली कि वह टीवी एक्ट्रेस निकिता रावल को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन अफवाहों के फैलते ही यूजर्स हैरान रह गए। वहीं, जब संग्राम ने खुद को लेकर ऐसी खबरों को सुना तो उन्हें बड़ा झटका लगा और उन्होंने इन अफवाहों पर अपनी सफाई भी दी है।
शादी के 365 दिनः पहली सालगिरह पर पति के प्यार में डूबीं अदिति, सिद्धार्थ संग फोटोज शेयर कर बोलीं- हर जन्म एक-दूसरे को..
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज हीरामंडी में बिब्बो जान के किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीतते वाली अदिति राव हैदरी के लिए आज का दिन बेहद खास है। एक्ट्रेस के लिए 17 सितंबर इसलिए खास हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पति सिद्धार्थ संग शादी के 365 दिन पूरे कर लिए हैं। जी हां, अदिति और सिद्धार्थ की आज वेडिंग एनिवर्सरी है और इस मौके पर एक दूसरे के लिए दोनों के दिल प्यार से भरे हुए हैं। शादी की सालगिरह पर अदिति ने अपने पति सिद्धार्थ के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर कर खूब प्यार लुटाया है।
Bigg Boss 19 से बेघर होने के बाद नगमा ने किया शादी का ऐलान, अवेज के चीटिंग रूमर्स पर भी तोड़ी चुप्पी
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, अब तक शो से दो कंटेस्टेंट्स नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक का पत्ता कट चुका है। इसी बीच घर से बेघर होने के बाद नगमा का एक नगमा का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अवेज दरबार संग अपनी शादी का ऐलान करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह बिग बॉस के घर से शुरू हुए अवेज के चीटिंग रूमर्स पर भी चुप्पी तोड़ती हैं।
सास के निधन से दुखी मैनेजर पूजा डडलानी के घर पहुंचे शाहरुख खान, मुश्किल घड़ी में बंधाया ढांढस
सुपरस्टार शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी की सास ज्योति गुरनानी का 14 सितंबर को निधन हो गया था। जिस वक्त पूजा को यह दुखद खबर मिली, उस वक्त वो शाहरुख खान के साथ फिल्म के काम में व्यस्त थीं। लेकिन यह बुरी खबर सुनते ही वो तुरंत मुंबई लौट आई थीं। वहीं, बीते दिन पूजा की सास की प्रेयर मीट होस्ट की गई, जहां कई बड़े सेलेब्स उन्हें सांत्वना देने पहुंचे। वहीं, इन सबके बीच बुधवार को शाहरुख खान अपनी मैनेजर के घर पर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। पूजा के घर से निकलने का शाहरुख का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।