शाहरुख खान की मैनेजर की सास का निधन, न्यूबॉर्न बेबी और बीवी संग घर पहुंचे वरुण तेज..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
Monday, Sep 15, 2025-05:34 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शाहरुख की मैनेजर पूजा की सास का निधन हो गया है। जब उन्हें यह दुखद समाचार मिला तो उस समय वह एक्टर की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में उनके साथ व्यस्त थीं और तुरंत ही वह पौलेंड से वापस परिवार के पास लौट आईं। वहीं, साउथ स्टार वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी हाल ही में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। मां बनने के 4 दिन बाद अब एक्ट्रेस और उनके बेबी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो आइए जानते हैं इसी कड़ी में मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
'राइज एंड फॉल' की कंटेस्टेंट संगीता फोगाट पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन की खबर सुन बीच में छोड़ा शो
अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' खूब चर्चा में हैं। शो में कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी उपस्थिति से लोगों का ध्यान खींचते नजर आ रहे हैं। इसी बीच शो में शामिल एक कंटेस्टेंट रेसलर संगीता फोगाट पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उन्हें अचानक ससुर बलवान पुनिया के निधन की खबर मिली। ससुर के निधन की खबर सुन संगीता एक दम टूट गईं और बीच में शो छोड़ अपने घर रवाना हो गईं।
शाहरुख खान की मैनेजर की सास का निधन, काम छोड़ आनन-फानन में घर लौटीं पूजा डडलानी
एक तरफ हाल ही में जहां रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में कंटेस्टेंट संगीता फोगाट के ससुर बलवान पुनिया के निधन की खबर सामने आई। तो वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शाहरुख की मैनेजर पूजा की सास का निधन हो गया है। जब उन्हें यह दुखद समाचार मिला तो उस समय वह एक्टर की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में उनके साथ व्यस्त थीं और तुरंत ही वह पौलेंड से वापस परिवार के पास लौट आईं।
उन्होंने हमारे लोगों का खून बहाया, तो हमें उनके साथ क्यों खेलना..भारत-पाकि मैच पर नाना पाटेकर की बेबाक राय
एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है, लेकिन इस साल अप्रैल में पहलगाम हमले के बाद भारतीय इस मैच से नाराज इसका विरोध करते दिख रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स इस पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने भारत-पाक के बीच खेले जाने वाले मैच पर अपनी राय पेश की है।
Rise and Fall से आउट हुए दो कंटेस्टेंट, संगीत फोगाट का हुआ इमोशनल एग्जिट
रियलिटी शो ‘राइस एंड फॉल’ का लेटेस्ट एपिसोड कई ट्विस्ट और टर्न से भरपूर रहा। बिल्कुल बिग बॉस की तरह यहां भी वीकेंड का मतलब एविक्शन होता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। नॉमिनेशन में चार कंटेस्टेंट्स—नौरीन, आरूष, अनाया और आकृति—का नाम था, जिसमें से दो प्रतियोगियों को घर से बेघर होना पड़ा।
Update: करिश्मा शर्मा को अस्पताल से मिली छुट्टी, चलती ट्रेन से कूदने के बाद बुरी तरह घायल हुई थीं एक्ट्रेस
रागिनी एमएमएस रिटर्न' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा पिछले दिनों एक गंभीर ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी। एक्ट्रेस मुंबई की लोकल ट्रेन से कूदने के चलते बुरी तरह घायल हो गई थी, जिसके तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अब करिश्मा को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी है।
जल्द मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ! अक्टूबर-नवंबर में घर गूंजेगी बच्चे की किलकारीः रिपोर्ट
बॉलीवुड के फेमस कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर, 2021 में राजस्थान में धूमधाम से शादी रचाई थी। कपल की शादी को करीब चार साल हो गए हैं और कई बार इनके पेरेंट्स बनने की अफवाहें उड़ चुकी हैं। हालांकि, अब तक न तो विक्की और न ही कैटरीना ने प्रेग्नेंसी की ऑफीशियल अनाउंसमेंट की है। इसी बीच कपल के एक करीबी सूत्र ने कंफर्म किया कि कैटरीना अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और बच्चा अक्टूबर-नवंबर में आ सकता है।
न्यूबॉर्न बेबी को गोद में लिए बीवी संग घर पहुंचे वरुण तेज, घर पर हुआ चिंरजीवी के पोते का ग्रैंड वेलकम
साउथ स्टार वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी हाल ही में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। लावण्या ने 10 सितंबर 2025 को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। मां बनने के 4 दिन बाद अब एक्ट्रेस और उनके बेबी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते लावण्या का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
कपड़े और वॉशरूम सब खून से सन गए थे..हादसे के दौरान भी विक्की जैन बनाई रखी हिम्मत, बोले- वरना अंकिता और भी परेशान..
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन हाल ही में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल भर्ती कराया गया। इस हादसे में विक्की की बांह पर गंभीर चोट आई, जिसकी सर्जरी हुई और 45 टांके लगे। पति को इस हाल में देख अंकिता बेहद परेशान रहीं। वहीं, हाल ही में उन्होंने विक्की जैन ने अपनी साथ हुई घटना पर बात की और कहा कि हादसे से वक्त इतना खून था कि मेरे कपड़े और वॉशरूम सब खून से सने हुए थे।
तलाक के बाद फिर करीब आए चारू असोपा और राजीव सेन, बैंकॉक से सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का रिश्ता हमेशा ही सुर्खियों में रहा है। शादी के दौरान और उसके बाद तलाक तक, दोनों ने कई उतार-चढ़ाव देखे। एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने से लेकर सोशल मीडिया पर निजी जिंदगी के खुलासों तक, उनकी कहानी अक्सर चर्चा में रही। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच फिर से नज़दीकियां बढ़ रही हैं। हाल ही में चारू ने अपने एक्स पति संग कुछ वेकेशन फोटोज शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं।
धर्म पूछ-पूछकर मारा था..IND-PAK मैच तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर AICWA ने पीएम मोदी लिखा पत्र
एशिया कप 2025 में 14 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है। यह मैच दुबई में होगा। हालांकि, पहलगाम अटैक के बाद इंडिया-पाक मैच को लेकर कई लोग बुरी तरह भड़के हुए हैं और इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को तत्काल रद्द करने की मांग की है।